उमरिया (संवाद)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता,पूर्व सांसद,पूर्व मंत्री दाऊ ज्ञान सिंह भाजपा कार्यालय के भूमिपूजन के अवसर पर अध्यक्षीय उदबोधन दे रहे थे जिसे सुनकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा हंस-हंस कर लोट-पोट हो गए।
दरअसल दाऊ ज्ञान सिंह अपने चिर परिचित अंदाज और क्षेत्रीय गांव की भाषा मे बोलना शुरू किया जिसमें उन्होंने अपने पुराने समय को याद कर मंच साझा किया। उन्होंने कहा कि वे उस समय से जनसंघ और भाजपा के कार्यकर्ता थे जब कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी, तब बीजेपी वालो को लोग बैठने के लिए नही कहते थे।जिले में ही मानपुर का कुछ इलाका है जहां भाजपा को सभा तक नही करने दिया जाता था। पार्टी में कार्यकर्ताओं का अभाव था कोई पार्टी का झंडा तक उठाने वाला नही था।
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी,लालकृष्ण आडवाणी को याद करते हुए उस समय की यादें साझा की। दाउ ज्ञान सिंह ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा पार्टी वट वृक्ष की तरह है जिसकी छांव में पार्टी के कार्यकर्ता काम कर रहे है। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत देश का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पहुंचा दिया है,अब दुनिया भर में भारत डंका बज रहा है। प्रधानमंत्री सड़क योजना से लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना तक अनेको ऐसी योजनाए बनाई गई है जिससे लोगों को सीधा लाभ पहुंच रहा है।
कांग्रेस की इंदिरा गांधी आवास योजना पर तंज कसते हुए दाऊ ने कहा कि कांग्रेस छानी व खपरा वाला घर बनवाती थी जो एक बरसात भी नही झेल पाती थी। यह बातें दाऊ ने अपनी गांव की भाषा मे बोलकर अध्यक्ष बीडी शर्मा और उपस्थित लोंगो बहुत हंसाया। दाऊ ने बीजेपी कार्यालय के भूमिपजन पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।
भूमिपजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, खजुराहो सांसद बीडी शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी संगठन के लिए भवन की बेहद आवश्यकता होती है जहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठा जा सके इसीलिए यह सोचा गया कि जिस जिले में भवन नही वहां भवन बनायेगे। कार्यालय बन जाने दे दूरदराज के कार्यकर्ता भी आकर वहां अपनी बात रख सकते है।इसके अलावा जिले भर के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन या जिले भर की बैठक की जा सके।
उन्होंने कहा कि आज देश में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर चल रहा है।अब दुनिया भर के लोग भारत की बात मानते है।पूरे देश मे प्रधानमंत्री आवास योजना का काम चल रहा है,किसी का भी कच्चा मकान नही रहने दिया जाएगा।वही मोदी जी का संकल्प है कि हर घर को स्वच्छ पानी नल से घर घर पहुंचाने की योजना चल रही है।
वहीं उन्होंने पार्टी कार्यालय के जल्द बनाने की भी बात कही है।
इस अवसर पर जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह, प्रभारी मंत्री रामकिशोर कांवरे,भाजपा के वरिष्ठ नेता मिथलेश मिश्रा, बीजेपी जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम सफल संचालन भाजपा के जिलामंत्री अर्जुन सिंह सैयाम ने किया।