In the meeting of the District Peace Committee, Collector Sanjeev Srivastava told that the festival of Eid-ul-Fitr, Parshuram Jayanti and Akshaya Tritiya will be celebrated on May 3. On the occasion of Eid-ul-Fitr, Nawaz Ata will be performed at the local Idgah at 9 am. He directed the Chief Municipal Officer SK Gadhpale to get the Idgah cleaned and arrange tankers for water.
The Collector appealed and said that Umaria has been a peace loving district. There has been a tradition of celebrating festivals in the district with mutual brotherhood, keeping this tradition intact, celebrate all the festivals. Here, a flag march was taken out by the police at various intersections and main roads of the city for peace.
उमरिया (संवाद)। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, तहसीलदार बांधवगढ़ सतीश सोनी, राजेश शर्मा, राकेश शर्मा, राकेश प्रताप सिंह, मेंहदी हसन, डां0 मंसूरी अली, कीर्ति सोनी, रतन खण्डेलवाल, सदर शेख मंसूरी, सरपरस्त हाजी गनी, हाजी नवाब अली, अफसर अली राही, हाजी इदरीश, मुमताज अली, ग्यास अंसारी, शेख अल्ताफ ,शेख इजराईल, आजेश चौधरी उपस्थित रहे।
जिला शांति समिति की बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी 3 मई को ईद उल फितर, परशुराम जयंती एवं अक्षया तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। ईद उल फितर के अवसर पर प्रातः 9 बजे स्थानीय ईदगाह में नवाज अता की जाएगी। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस के गढ़पाले को ईदगाह की साफ सफाई करानें, पानी हेतु टैंकर की व्यवस्था करनें के निर्देश दिए। इसी तरह परशुराम जयंती के अवसर निकलने वाली शोभायात्रा 11 बजे पूर्व नही निकाली जाएगी। कलेक्टर ने अपील करते हुए कहा कि उमरिया शांति प्रिय जिला रहा है। जिले में त्यौहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनानें की परंपरा रही है, इस परंपरा को अक्षुण्य बनाये रखते हुए सभी त्यौहारों को मनाएं। इधर पुलिस के द्वारा शांति व्यवस्था हेतु नगर के विभिन्न चौराहों व मुख्य मार्गो में फ्लैग मार्च निकाला गया।

पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हां ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए आवश्यक है कि कोई भी व्यक्ति भड़काऊ चीजों को सोशल मीडिया में शेयर नही करें। ऐसी चीजों से बचाव करे।
इधर आगामी 3 मई को ईद उल फितर, परशुराम जयंती एवं अक्षया तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। त्यौहार के दौरान कानून एवं शांति बनाये रखनें के उद्देश्य से नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस अवसर पर थाना यातायात से अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक शहडोल डीसी सागर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया, जो थाना यातायात से जय स्तंभ चौक, जय स्तंभ चौक से वार्ड क्रमांक 10, वार्ड क्रमांक 11 , शिव टाकीज होते हुए वापस थाना यातायात पहुंचा।
इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हां, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, एसडीओपी पुलिस भारती जाट, पुलिस अधीक्षक पीटीएस, नगर निरीक्षक सुन्द्रेश मरावी सहित पुलिस बल ने नगर भ्रमण किया। फ्लैग मार्च के द्वारा नागरिकों से त्यौहारों को आपसी भाईचारें के साथ मनानें की अपील की गई।