उमरिया (संवाद)। जिले के ताला बांधवगढ़ रोड पर धमोखर के पास हुए हादसे में मोटरसाइकिल सवार 2 युवक में एक की मौत और एक की गम्भीर गायल होने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में वेन कुमार पिता बिसनू बैगा उम्र लगभग 45 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है,वही मृतक का चचेरा भाई रवि पिता बुदई बैगा उम्र 40 वर्ष गम्भीर रुओ से घायल बताया जा रहा है।
हादसे के बाद घटना स्थल पर 108 एम्बुलेंस पहुंच गई है,घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है,वही मृतक घटना स्थल पर ही है।बताया जाता है कि ये दोनों बाइक में सवार होकर अन्यत्र जा रहे थे,तभी धमोखर टोल के करींब विपरीत दिशा से आ रहा अज्ञात चार पहिया वाहन ठोकर मार दिया है,इस घटना में चचेरे भाई वेन कुमार की मौत हो गई है,वही दूसरा भाई रवि बैगा गम्भीर रूप से घायल है।
इधर चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरिया-कटनी हाईवे पर कार की टक्कर से दुर्लभ वन्यजीव नील गाय की मौत हो गई। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक उक्त कार जबलपुर से शहडोल जा रही थी, तभी बरमबाबा ठाबे के पास अचानक एक नीलगाय सड़क पार करते समय कार के सामने आ गई। जब तक कार चालक कुछ समझ पाता, कार नीलगाय से भिड़ चुकी थी। दुर्घटना मे कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं हादसे मे घायल नीलगाय की जल्दी ही मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद वन विभाग एवं पुलिस की टीम मौके पर पंहुची और हालात का जायजा लिया, नीलगाय से हुई टक्कर मे कार चालक को भी चोटें आई है। पुलिस और वन विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।