तश्वीरो में देखिए:बारातियों से भरी पिकप पलटी आधे दर्जन घायल,इधर उर्स की रात पठानी मोहल्ला में चोरी की वारदात, नगदी समेत कीमती आभूषण पार

Editor in cheif
3 Min Read

उमरिया (संवाद)। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम निगहरी के पास शहपुरा मार्ग पर पिकअप पलटने की खबर है।इस हादसे में आधे दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर 108 एम्बुलेंस पहुंच कर घायलों को लाने के प्रयास में है। सभी घायलों 108 एम्बुलेंस की मदद इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है जहां पर सभी का इलाज किया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया गया कि क्षतिग्रस्त पिकअप वाहन बारातियों को लेकर वापस दूल्हे के ग्रह ग्राम जा रही थी,तभी हादसे का शिकार हुई है।

जानकारी के मुताबिक बारात शहपुरा स्थित पिपरिया से ग्राम बरौदा आई थी,विवाह आयोजन पूरा होने के बाद सुबह बाराती पिकअप वाहन से वापस शहपुरा स्थित ग्रह ग्राम जा रहे थे,तभी निगहरी के करींब क्रिश्चियन स्कूल के पास अज्ञात कारणों से पलटी है,इस हादसे में काशीराम पिता गन्धा लाल उम्र 45,राजेश पिता बल्ला झरिया उम्र 50,संतोष पिता देवलाल झरिया उम्र 30,शिव कुमार पिता झल्लू साहू उम्र 17 वर्ष घायल बताए जा रहे है,घटना के बाद सभी घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है,जहाँ फिलहाल सभी इलाजरत है।सूत्रों की माने तो पिकअप वाहन में कुछ और लोग भी घायल थे,परन्तु घटना के बाद शहपुरा की ओर जा रहे वाहनों की मदद से इलाज के लिए शहपुरा निकल गए है।

 

इधर उर्स की रात पठानी मोहल्ला में चोरी की वारदात, नगदी समेत कीमती आभूषण पार

चंदिया थाना अंतर्गत पठानी मोहल्ले में मेले की रात सुने घर पर चोरों ने हमला बोला है,इस वारदात में अज्ञात चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया है।पीड़ित एहसान पिता इफ्तिखार सिद्दीकी उम्र 19 वर्ष की शिकायत पर चंदिया पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध क्रम 168/22 धारा 457,380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

 

बताया जाता है कि वारदात के दौरान अज्ञात चोरों ने जिस तरह से कटर आदि का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम दिया है,उससे प्राथमिक दृष्ट्या अज्ञात चोर पेशेवर समझ आ रहे है,इस वारदात की खास बात यह है कि वारदात को अंजाम देते वक्त घटना स्थल के करींब पूरी स्ट्रीट लाइट बंद थी,और उर्स की वजह से आसपास के लगभग सभी घर मे कोई नही था,जिस वजह से फुर्सत से अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है।इस घटना में कटर आदि के माध्यम से आलमारी के लाकर को तोड़ कर करींब 25 हजार की नगदी समेत कीमती आभूषण पार किये है।सोमवार की सुबह 4 बजे जब फरियादी घर पहुंचा, तब पूरे मामले की खबर लगी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *