This year the district's examination
result was better. The board examination
result of high school was 73.97 and that
of higher secondary was 81.49 percent. In
the state and Shahdol division, Anuppur
district has made it eighth in the state's
list and first in Shahdol division in the
10th and 12th examinations.
अनूपपुर (संवाद)। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट 2021-22 के परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए।
इस वर्ष जिले का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। हाईस्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम 73.97 और हायर सेकेण्डरी का बोर्ड परीक्षा परिणाम 81.49 प्रतिशत रहा। प्रदेश एवं शहडोल संभाग में अनूपपुर जिले ने 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में प्रदेश की सूची में आठवां और शहडोल संभाग में पहला स्थान बनाया है।
हाईस्कूल परीक्षा की प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में जिले के बेथेल मिशन हाईस्कूल अनूपपुर के छात्र श्री शौर्य सिंह साकेत पिता श्री समर सिंह साकेत ने 487 अंक अर्जित कर प्रावीण्य सूची में 10 वां स्थान हासिल किया है। इसी तरह हायर सेकेण्डरी परीक्षा में प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में भारत ज्योति विद्यालय अनूपपुर के छात्र श्री चन्द्रप्रकाश पिता बालगोविन्द प्रजापति ने विज्ञान गणित समूह में 486 अंक अर्जित कर सूची में छठवां स्थान अर्जित करते हुए जिले को गौरान्वित किया है।
उक्ताशय की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री तुलाराम आर्मो एवं सहायक परियोजना समन्वयक श्री देवेश सिंह बघेल ने दी है। उन्होंने बताया है कि हाईस्कूल की जिला स्तरीय मेरिट सूची में सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर जैतहरी के छात्र सुमित कुमार सोनी पिता श्री मनोज कुमार सोनी ने 485 अंक पाकर प्रथम स्थान तथा सरस्वती हाईस्कूल कोतमा की छात्रा आस्था सोनी पिता श्री नन्दकिशोर सोनी ने 481 अंक पाकर द्वितीय स्थान, भारत ज्योति विद्यालय अनूपपुर की छात्रा चन्द्रप्रभा प्रजापति पिता श्री बालगोविन्द प्रजापति ने 480 अंक पाकर तृतीय स्थान अर्जित किया है। अनूपपुर जिले के हायर सेकेण्डरी स्कूल मेरिट सूची अनुसार शा.उ.मा.वि. बालक जैतहरी की कला संकाय की छात्रा प्रतिभा गुप्ता पिता श्री पुरुषोत्तम दास गुप्ता ने 465 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, शा. उत्कृ. उ.मा.वि. अनूपपुर के कला संकाय की छात्रा अंजली पाण्डेय पिता श्री अरविन्द पाण्डेय ने 463 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर साईंस (गणित विज्ञान) संकाय के रोहित कुमार साहू पिता श्री हेतराम साहू ने 481 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, सरस्वती उ.मा.वि. बिजुरी के साईंस (गणित विज्ञान) संकाय की छात्रा राधिका केवट पिता श्री प्रहलाद केवट ने 477 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, भारत ज्योति विद्यालय अनूपपुर के साईंस (गणित विज्ञान) संकाय की छात्रा नीतू पैकरा पिता श्री पुष्पक साय पैकरा ने 476 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर के कॉमर्स संकाय के छात्र प्रियांशु अग्रवाल पिता श्री राकेश कुमार अग्रवाल ने 456 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर के कॉमर्स संकाय के छात्र आदित्य गुप्ता पिता श्री प्रमोद गुप्ता ने 455 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर अमरकंटक के एग्रीकल्चर संकाय के छात्र श्री प्रीतम सिंह पिता श्री जलन सिंह ने 444 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, बेथेल मिशन स्कूल अनूपपुर के एग्रीकल्चर संकाय की छात्रा अलीफा मारूफ मंसूरी पिता मो. इलियास मंसूरी ने 444 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान अर्जित किया है।
शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा 10 वीं में विद्यार्थियों की दर्ज संख्या 10 हजार 45 थी, जिनमें हाईस्कूल परीक्षा में 9 हजार 848 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें 7285 विद्यार्थियों ने सफलता पाई। इस तरह जिले का परीक्षा परिणाम 73.97 प्रतिशत रहा। इसी तरह हायर सेकेण्डरी में विद्यार्थियों की दर्ज संख्या 6 हजार 596 थी, जिनमें हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 6 हजार 535 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें 5 हजार 323 विद्यार्थियों ने सफलता पाई। इस तरह जिले का परीक्षा परिणाम 81.49 प्रतिशत रहा। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली ने हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा में प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची, जिला स्तरीय मेरिट सूची तथा अन्य सफलता प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।