आजाद अध्यापक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी को विभिन्न मांगो से संबंधित सौंपा ज्ञापन

उमरिया (संवाद)। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी को भी विभिन्न मांगो से संबंधित ज्ञापन सौंपकर उसका निराकरण किए जाने की मांग की है । ज्ञापन में बताया गया कि जिले में कार्यरत अध्यापक संदर्भ के कर्मचारियों की समस्याये है जिनका निराकरण विकासखण्ड करकेली, पाली द्वारा समय पर नहीं किया जा रहा है विकासखण्ड मानपुर में सातवे वेतनमान के द्वितीय किस्त का भुगतान जम्मित से शीघ्र भुगतान कराया जाय। 1 जनवरी 2016 को जारी छठवें वेतनमान में अधिक भुगतान के अलावा बिना किसी शासन आदेश 1 जनवरी 2016 के पूर्व की जा रही अवैधानिक कटौती पर रोक लगाई जाये। विकासखण्ड पाली में अध्यापक संवर्ग की सेवा पुस्तिका मूल्याकन कराकर लम्बित छठवे सातवे वेतन के एरियर्स का भुगतान कराया जाये। करकेली मानपुर विकासखण्ड के अधिकांश संकुल मे वेतन का मूल्यांकन, एन0पी0एस0 पासबुक्त संधारण एरियर्स का भुगतान कमोन्नति प्रदान काराई जाय।् विकासखण् कर्मचारियों के स्वत्वो के भुगतान नियमानुसार तथा समय.समय पर कराया जाये। अध्यापक संवर्ग के मृत कर्मचारियों को एन0पी0एस0 का भुगतान एवं अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जाय और जिले में कार्यरत शिक्षकों को कमोन्नति दिलाई जाय।
इसी तरह जिले के संकुल केन्द्रों मे लिपिक पदस्थ किए जाने हेतु ज्ञापन आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा कलेक्टर को सौपा गया है । ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि शा० उमावि कालरी उमरिया, शा० उमावि भरेवा, शा० उमावि बिजौरी, शा० उमावि रहठा तथा शा० उमावि चंदिया संकुल केंद्र मे कार्यरत कर्मचारियों के वेतन भत्तों एवं अन्य स्वत्वों के भुगतान मे लेखापाल नही होने के कारण भारी परेशानियो का सामना करना पड़ता है । उन्होने मांग की है कि कर्मचारियों के स्वत्वों का समय पर भुगतान हो सके, इस हेतु आवश्यक है कि लेखापाल पदस्थ किया जाए ।
Leave a comment