
जिला पंचायत चुनाव के नतीजे से डरे कांग्रेस के पार्षद पद के उम्मीदवार

उमरिया (संवाद)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रथम चरण में हुए चुनाव में जिला पंचायत के सदस्य के निर्वाचन में जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 5 से लेकर 10 तक मतदान और मतगणना की जा चुकी है। जिसके बाद मतगणना के आए रुझानों के आधार पर नगर पालिका उमरिया में हो रहे पार्षदों के चुनाव में कांग्रेस के पार्षद पद के उम्मीदवारों में भय का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत के चुनाव में चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व विधायक अजय सिंह व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती चंद्रप्रभा सिंह के हारने की खबर से नगरपालिका के चुनाव में पार्षद पद के उम्मीदवार डरे और सहमे हुए हैं।
बता दें कि जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में वार्ड क्रमांक 5 से पूर्व विधायक अजय सिंह चुनावी मैदान में थे, तो वहीं वार्ड नंबर 7 से उनकी धर्मपत्नी श्रीमती चंद्रप्रभा सिंह चुनावी मैदान में रही हैं। जिसमें पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में हुए मतदान के बाद मतगणना उपरांत आए रुझानों के आधार पर इन दोनों के चुनाव हारने की खबर आम हो चुकी है। जिसके बाद उमरिया शहर के प्रत्येक वार्ड के गली मोहल्ले में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसके कारण नगर पालिका के चुनाव में अब दिग्गज नेता के चुनाव हारने के बाद कांग्रेस के पार्षद पद के उम्मीदवारों में भी डर व भय का माहौल देखने को मिल रहा हैं। जिसके कारण जो भी पार्षद पद के दावेदार और कांग्रेस की टिकट से नगर पालिका का चुनाव लड़ रहे हैं उनके पोस्टर पंपलेट से कांग्रेस के दिग्गज नेता की फोटो गायब हो रही है।

कई उम्मीदवारों के फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में प्रचारित पोस्टर से कांग्रेस के पार्षद पद के प्रत्याशियों ने उनकी फोटो को हटा दिया है। और नए पंपलेट पोस्टर सोशल मीडिया में डालकर अपना व्यक्तिगत रूप से प्रचार- प्रसार कर रहे हैं। हालांकि इसके पीछे की वजह क्या है यह तो वही जाने लेकिन पोस्टर पंपलेट से दिग्गज नेता की फोटो हटाना कई सवाल खड़े करता है।
Leave a comment