उमरिया (संवाद)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर द्वितीय चरण के मतदान के लिए 1 जुलाई को हुए मतदान में जिले की जिला पंचायत सदस्य शेष 4 सीटों पर निर्वाचन संपन्न कराया गया है। जिसमें देर रात तक चली मतगणना में जिला पंचायत सदस्य के वार्ड नंबर 4 से श्रीमती सावित्री सिंह के जीतने रुझान मिले हैं। इसमें वे 5 हज़ार से ज्यादा वोटों से उनके विजयी होने की खबर है।
जिला पंचायत के वार्ड नंबर 4 से सावित्री सिंह और वार्ड 1 से ओम नारायण सिंह (अन्नू) के विजयी होने के रुझान

वहीं जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 से ओम नारायण सिंह (अन्नू) के जीतने की खबर आई है।उनके 3500 से ज्यादा मतों से विजयी होने के रुझान मिल रहे हैं। वही दसरे नंबर पर बलवंत सिंह लल्लू की बहू अंजू सिंह के रहने की खबर है।
इसके अलावा अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिल रही है कि वार्ड नंबर 3 से राधा/राम किशोर चतुर्वेदी के चुनाव हारने की खबर आ रही है। यहां से बालक दास पटेल की बहू अनुजा/वीरेंद्र पटेल के जीतने का समाचार प्राप्त हुआ है।
चुनाव के मतगणना उपरांत मिल रहे रुझान के अनुसार मिली खबर में हार जीत का अंतर कम ज्यादा हो सकता है।
वही जीते हुए सदस्यों के क्षेत्र में उनके समर्थकों द्वारा खुशी जाहिर की जा रही है और जश्न मनाया जा रहा है।
बहरहाल चुनाव जीतने और हारने की अधिकृत घोषणा निर्वाचन आयोग के निर्धारित तिथि के दिन किया जाएगा।
Leave a comment