उमरिया (संवाद)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की प्रक्रिया प्रारंभ है। इसी दौरान जिला पंचायत उमरिया में अभ्यर्थियों के द्वारा विभिन्न वार्डों में भरे गए नाम निर्देशन पत्रों की कुल संख्या 98 पहुंची थी। जिसके बाद 7 जून को नाम निर्देशन पत्रों की स्कूटनी के दौरान 5 नाम निर्देशन पत्रों को निरस्त किया गया है।
7 जून को जिला पंचायत के सदस्य के निर्वाचन के लिए अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए नाम निर्देशन पत्रों की स्कूटनी के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पत्रों की जांच और समीक्षा उपरांत 5 नाम निर्देशन पत्रों को त्रुटि के आधार पर निरस्त कर दिया है। जिसमें जिला पंचायत वार्ड नंबर 1 में शारदा प्रसाद गौतम, वार्ड नंबर 4 से श्यामलाल बैगा और अंजू सिंह, वार्ड नंबर 5 से मिथिलेश मिश्रा और वार्ड नंबर 7 से अजय सिंह का नाम निर्देशन पत्र में त्रुटि के आधार पर निरस्त किया गया है।
——————————————————————————-
बता दें कि कांग्रेस नेता अजय सिंह का वार्ड नंबर 5 से नाम निर्देशन पत्र सिलेक्ट हुआ है, और अब वह जिला पंचायत के वार्ड नंबर 5 से उम्मीदवारी कर रहे हैं। इसके पहले किन्ही त्रुटि के कारणवश उनका आधा अधूरा नाम निर्देशन पत्र जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 में जमा हो गया था, जिसे जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरस्त कर दिया है इस प्रकार अब उनकी उम्मीदवारी वार्ड नंबर 5 के लिए नाम निर्देशन पत्र सेलेक्ट किया गया है। वहीं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती चंद्रप्रभा सिंह वार्ड नंबर 7 से उम्मीदवारी के लिए उनका नाम निर्देशन पत्र सेलेक्ट है।
——————————————————————————
जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत सदस्य के कुल 98 नाम निर्देशन पत्रों में 5 नाम निर्देशन पत्र निरस्त होने के बाद 93 नाम निर्देशन पत्र शेष रह गए हैं। जिसके बाद अब 10 जून को नाम निर्देशन पत्रों की वापसी की प्रक्रिया के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि जिला पंचायत के विभिन्न वार्डों में कितने अभ्यर्थी शेष रह गए हैं जो चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे।