जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर जनपद और सरपंच-पंच को सीएम शिवराज का तोहफा, इनके मानदेय में हुई 3 गुना वृद्धि,जानिए किसको कितना होगा फायदा

Contents
एमपी (संवाद)। मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लगातार प्रदेशभर के अधिकारी कर्मचारी,संविदा कर्मी, महिला बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओ के मानदेय में वृद्धि की गई है। वहीं आज एक बार फिर पंचायत एवं ग्रामीण विकास के जनप्रतिनिधि जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपदों के अध्यक्ष और पंच सरपंच के मानदेय में एक बार फिर वृद्धि की घोषणा की गई है। इस तरह अब पंचायत एवं ग्रामीण विकास के जनप्रतिनिधियों के मानदेय में 3 गुना वृद्धि की गई है।दरअसल इसी साल नवंबर महीने में मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव होने है ऐसे में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर वह कोशिश कर रहे हैं जिससे वह पुनः सत्ता में काबिज हो सके। सीएम शिवराज के द्वारा लगातार कहीं संविदा कर्मियों के मानदेव को बढ़ाने और अन्य लाभ देने की घोषणा कर रहे हैं। वहीं आंगनबाडी कार्यकर्ता-सहायिका,ग्राम रोजगार सहायक, सचिव सहित अन्य कई शासकीय कर्मचारियों के वेतन मानदेय में वृद्धि कर अन्य लाभ की घोषणा कर चुके हैं।इसी कड़ी में एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 11 जुलाई को पंचायत एवं ग्रामीण विकास के जनप्रतिनिधियों जिसमें पंच सरपंच जिला पंचायत अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष के साथ संवाद किया है। इस दौरान वह एक बार फिर इन सभी के मानदेय को बढ़ाने की बात की है। जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह ने संवाद के दौरान जिला पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, जनपदों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित सरपंच और पंच के मानदेय को 3 गुना बढ़ाने की बात कही है। इसके 4-5 महीने पहले भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इनके वेतनमान को दोगुना किया गया था।
Leave a comment