उमरिया (संवाद)। जिले के जिला चिकित्सालय में अब बाहर के बड़े महानगरों और बड़े अस्पतालों में होने वाले इलाज और ऑपरेशन अब उमरिया के जिला चिकित्सालय में किया जाना संभव हो पाया है। एक ऐसा ही सफल ऑपरेशन जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर के सी सोनी और उनकी टीम ने कर दिखाया है।
जानकारी के मुताबिक जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने जिला छतरपुर निवासी माया गर्ग उम्र 45 वर्ष का सफल ऑपरेशन कर कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण किया है। बता दें कि छतरपुर निवासी माया गर्ग का कुल्हा घर के आंगन में अचानक गिर जाने से डैमेज हो गया था। जिसका इलाज छतरपुर सहित अन्य जगहों पर कराया गया था। आराम ना मिलने के कारण उन्हें पता चला कि उमरिया जिला चिकित्सालय में इसका ऑपरेशन किया जा सकता है। जिसके बाद पीड़ित महिला को उमरिया जिला चिकित्सालय लाया गया, जिसके बाद यहां पदस्थ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर केसी सोनी और उनकी टीम ने पीड़ित महिला का सफल ऑपरेशन कर कूल्हे का प्रत्यारोपण किया है। जिसके बाद से पीड़ित महिला माया गर्ग स्वस्थ है और उनके परिजन खुशी का इजहार कर रहे हैं।

वहीं जिला चिकित्सालय में किया गए कूल्हे का सफल ऑपरेशन को जिले के डॉक्टरों की एक उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। अब ऐसी समस्याओं व परेशानियों से जूझ रहे मरीजों के लिए यह बेहद खास बात है कि अब उन्हें इसके लिए बाहर के बड़े शहरों में नही जाना पड़ेगा बल्कि अब उनका इलाज जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों के द्वारा संभव हो पाएगा।

वहीं डॉक्टर केसी सोनी ने सफल ऑपरेशन करने के बाद कहा कि यह ऑपरेशन बड़ा ही चैलेंजिंग और कठिन था, इसके पहले उनका इलाज छतरपुर में किया गया था लेकिन उन्हें आराम नहीं मिलने पर मेरे एक सहयोगी डॉक्टर के माध्यम से यह बात सामने आई थी जिसके बाद मेरे द्वारा उस महिला मरीज का इलाज और ऑपरेशन करने की बात कही गई थी, जिसके बाद उस पीड़ित महिला को उमरिया लाया गया और उसके बाद मेरे और डॉक्टर रुहेला सहित अन्य डॉक्टर व स्टाफ के सहयोग से महिला का सफल ऑपरेशन कर कूल्हे का प्रत्यारोपण किया गया है।
– कौशल विश्वकर्मा