जिम्मेदार अधिकारियों के तानाशाही रवैये से व्यथित जिपं की अध्यक्ष सहित सदस्यों ने बैठक का किया बहिष्कार,कलेक्टर,कमिश्नर को ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग

0
719
उमरिया (संवाद)। जिले के जिला पंचायत में 31 मार्च शुक्रवार को आयोजित सामान्य प्रशासन की बैठक में जिम्मेदार अधिकारियों के तानाशाह रवैये से व्यथित होकर जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल,उपाध्यक्ष ओम नारायण सिंह,सदस्य ओमकार सिंह,सावित्री सिंह मौजी लाल,हेमंत बैगा, केशव वर्मा एवम बेला सिंह बैठक के बीच मे उठ गए और जिम्मेदार अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की है।
जिला पंचायत सदस्यों का कहना है कि बैठक के दौरान 5 वे वित्त एवम 15 वे वित्त की जानकारी चाही गई थी,परन्तु लेखा अधिकारी अखिलेश पांडे ने भावावेश में उंगली दिखाई जो अपमानित करने जैसा था।इस मामले में सभी जिला पंचायत सदस्यों ने मिलकर कलेक्टर केडी त्रिपाठी,कमिश्नर राजीव शर्मा को लिखित शिकायत दी है,और विधिसंगत कार्यवाही की बात कही है।
इस पूरे मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने बताया कि जिम्मेदार अधिकारी तानाशाह हो गए है,जनहितैषी योजनाओं से जुड़ी फाइलें महीनों उनके टेबल में पड़ी रहती है,बैठकों में जब इनसे बात की जाती है,और सवाल किए जाते है तो भावावेश में जवाब देते है,जिससे सदस्य गण अपमानित हो रहे है,जिन कारणों से शुक्रवार की सामान्य सभा की बैठक बहिष्कार किया गया है,और इसकी विधिवत लिखित शिकायत कलेक्टर से की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here