जानिए शहर के किस एरिया में है जंगली हांथियों की
दस्तक,भूलकर भी हल्के में न ले इन खूंखार हाथियों को
देखिये रात की लाइव तश्वीरे और वीडियो
Know in which area of the city is the
knock of wild elephants, don't forget
to take these dreaded elephants
lightly Watch live photos and videos
of the night
शहडोल/धनपुरी (संवाद)। जिले में इन दिनों दो हाथियों के दल ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। हाथियों के आतंक से लोग घर छोड़कर आंगनबाड़ी और स्कूल भवन में आसरा लेकर रह रहे हैं। पिछले एक हफ्ते से छत्तीसगढ़ से अनूपपुर होते हुए शहड़ोल के बुढार वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा हाथियों का एक दल अब धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं 21 रिहायसी इलाके तक आ पहुचा है जहां पर लोगो के खेती ,सब्जी व मकानों को लगातार नुकशान पहुचा रहै है। हाथियों के रिहायसी इलाके तक पहुचने से लोग दहसत में रात गुजार रहे है। तो वही 9 हाथियों का एक दल पिछले लगभग 20 दनो से जयसिहंनगर वन परिक्षेत्र के बांधवगढ़ सीमा पर डेरा जमाए हुए है। ये 9 हाथियों का दल अब तक 5 ग्रामीणों को कुचल कर मौत के घाट उतार चुका है । इससे ग्रामीण खौपजदा हैं जबकि वन विभाग और पुलिस अमला हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है।
( धनपुरी क्षेत्र हांथियों का आधीरात का वीडियो)
बता दे कि छत्तीसगढ़ से अनूपपुर होते हुए शहड़ोल के बुढार वन परिक्षेत्र में पिछले एक हफ्ते से विचरण कर रहा 3 हाथियों का दूसरा दल अब रिहायसी इलाके तक आ पहुचा, धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं 21 सरकारी टोला फुटबाल ग्राउंड के समीप ददरा में रहने वाले ददन लाल ढीमर के खेत मे पहुचकर उत्पात मचाया ,इसके साथ ही उनकी खेती व सब्जियों को नुकशान पहुचाया है। खेत मे हाथियों के पैर के निशान साफ तौर पर देखे जा सकते है। इसके साथ ही करकटी के कछार के रहने वाले किसान कामता विश्वकर्मा व दिनेश प्रसाद कुशवाह के खेत मे 3 हाथियों का दल खूब उत्पात मचाया, जहां एक कच्चे मकान को तोड़ा और गेंहू की फसल को नुकशान पहुचाया है।इसके अलावा खेत मे लगी सब्जी को भी चट कर गए , हाथियों के रिहायसी इलाके में मौजूदगी से अफरा तफरी का माहौल है। ग्रामीणों के मुताबिक पिछले एक हफ्ते से हाथियों का दूसरा दल घूम रहा है। हाथी हर दिन जान-माल का नुकसान पहुंचा रहे हैं। अभी तक कई घरों को नुकसान पहुंचा चुके हैं। हाथियों से प्रभावित गांव के लोगों को स्कूल और पंचायत भवन में शिफ्ट कराया गया है। हाथियों के दहशत में ग्रामीण रात में भी रतजगा रहे हैं।इससे ग्रामीण खौपजदा हो गए हैं।
( गौरव चौधरी, डीएफओ शहडोल)
हाथियों का यह दल पिछले लगभग 25 दनो से जयसिहंनगर वन परिक्षेत्र के बांधवगढ़ सीमा पर डेरा जमाए हुए है। ये 9 हाथियों का दल अब तक 5 ग्रामीणों को कुचल कर मौत के घाट उतार चुका है । इससे ग्रामीण खौपजदा हो गए हैं। वन विभाग और पुलिस अमला हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाये हुए है लेकिन विभाग के पास लोंगो को समझाईस देने के अलावा और कुछ नही है। पता नही इन खूंखार हांथियों से कब छुटकारा मिल पायेगा।