उमरिया (संवाद)। बड़ी खबर उमरिया जिले से है जहां एक बार आती बस में करंट लग जाने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। करंट से घायल व्यक्ति को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे कटनी के लिए रिफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक दिनांक 17 अप्रैल को उमरिया जिले के ग्राम कछरवार से नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन के समीप ग्राम देवगवां में बर्मन परिवार की शादी बारात गई हुई थी। रात्रि में शांतिपूर्वक विवाह संपन्न होने उपरांत 18 अप्रैल को सुबह बारात की विदा कराकर वापस लौट रहे थे, तभी उमरिया शहर के नजदीक रास्ते में ग्राम धनवाही के पास सड़क पर 11000 वोल्टेज की विद्युत लाइन नजदीक लटक रही थी। विद्युत तार को नजदीक लटकते देख बस के ड्राइवर कंडक्टर से कहा कि बस की छत पर चढ़कर डंडे से तार को ऊपर उठा दे जिससे बस वहां से निकल सके। कंडक्टर ने बस के ऊपर चढ़कर तार को डंडे से ऊपर उठाया लेकिन विद्युत तार डंडे से छूटकर बस के ऊपर गिर गई। जिस कारण बस में सवार दो व्यक्ति को 11000 वोल्टेज का करंट लग गया। जिसमें एक व्यक्ति शिव कुमार बर्मन उर्फ बबलू उम्र 45 वर्ष निवासी मड़वा (मझगवां) की मौके पर मौत हो गई। वहीं राधे बर्मन निवासी मडवा गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक शिवकुमार बस के अंदर बस में लगे खड़े पाइप को पकड़कर बस के अंदर खड़ा था वहीं पर उसका भाई राधे बर्मन भी खड़ा था। इस पूरे मामले में सबसे बड़ी बात यह कि बस में लगभग 35 बाराती सवार थे, और इन दोनों के अलावा विद्युत करंट किसी और को नहीं लगा।
जानकारी के मुताबिक जब बस में विद्युत तार गिरी तब मृतक और एक अन्य बस की पाइप पकड़ कर खड़े थे और बाकी बाराती सीट पर बैठे हुए थे शायद यही वजह रही होगी कि विद्युत तार बस की बॉडी से टकराई होगी और लोहे के पाइप के माध्यम से करंट इन दोनों व्यक्ति को लगा होगा। इसके अलावा कुछ का कहना है कि जब बस में करंट लगा तब उन दोनों को छोड़कर बाकी बाराती बस से नीचे उतरे हुए थे, और बस को बैक कराया जा रहा था।
बहरहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है और बस में करंट के कारण का पता लगाने जांच की जा रही है।