जब रेलवे स्टेशन में लगी टीवी में अचानक चली पोर्न फिल्म मचा हड़कंप,यात्री शर्मसार होकर भागे इधर-उधर

बिहार (संवाद)। बिहार के पटना से एक अजीबो गरीब खबर आई जहां रेलवे स्टेशन पटना के प्लेटफार्म में लगी टीवी में अचानक पोर्न (ब्लू) फ़िल्म चलने लगी।जिससे वहां हजारो की संख्या में मौजूद यात्री महिला-पुरुष देखकर बेहद शर्मसार हुए है। कई यात्री टीवी पर चली पोर्न फिल्म देखकर मुंह छिपाते इधर-उधर भागने लगे थे। जिसके बाद लोंगो की आपत्ति पर रेल प्रबंधन ने मामले का संज्ञान लिया और संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन पटना में यात्रियों की सूचना के लिए प्लेटफार्म में 10 से 12 की संख्या में लगाए गए टीवी में अचानक पोर्न फिल्म चलने लगी और नंगी फ़िल्म काफी देर तक चलती रही। जिसे देखकर वहां मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया । पोर्न फिल्म देख जहां सैकड़ो यात्री महिलाएं पुरुष शर्म से पानी पानी हो गए।वहीं कुछ यात्रियों में भगदड़ मच गई लोग शर्म के मारे इधर-उधर भागते नजर आए।कुछ देर के बाद इसकी जानकारी जैसे ही रेलवे स्टाफ को हुई उन्होंने तुरंत वीडियो को बन्द करवाया। इसके साथ ही रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू की है।
बताया गया कि पटना रेलवे स्टेशन में टीवी स्क्रीन पर सूचना देने और वीडियो दिखाने की जिम्मेवारी दत्ता कम्युनिकेशन एजेंसी की थी। जानकारी के मुताबिक जिस कंपनी को वीडियो प्ले करना था, उसके कर्मचारी पोर्न क्लिप देख रहे थे। गलती से वही अश्लील क्लिप टीवी स्क्रीन पर प्ले हो गया। इस शर्मसार करने वाली घटना पर पटना जंक्शन के रेलवे अधिकारियों ने संबंधित एजेंसी को फोन कर इस संबंध में जानकारी ली गई है. इसकी पूरी जानकारी दानापुर रेल डिवीजन के अफसरों को देने के साथ संबंधित एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ एक्शन का फैसला लिया गया. इसके ऑपरेटर और संबंधित स्टाफ के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है।
Leave a comment