शहड़ोल (संवाद)। जिले के ब्यौहारी अंतर्गत पपौध थाना क्षेत्र के एक गांव के खेत मे फसल की तकवारी कर रहे किसान को जंगली हांथियो ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। लगातार जंगली हांथियो के कहर से ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और शव को सड़क में रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
दरअसल शहडोल जिले के ब्यौहारी और जयसिंहनगर के ग्रामीण इलाकों में बीते वर्षों से जंगली हाथियों के कई दल डेरा जमाए हुए है। इसके साथ ही इस पूरे क्षेत्र में विचरण कर रहे है।कई बार तो जंगली हाथी गांवों में घुसकर ग्रामीणों के मकानों को नुकसान पहुँचाया है। हांथीयो के द्वारा अब तक 8 ग्रामीण किसानों को कुचलकर मौत के घाट उतार चुके है। पूरे इलाके के आधा सैकड़ा गांवों को निशाना बना चुके जंगली हाथी के कहर से पूरा क्षेत्र भयभीत और दहशत में है।
Contents
शहड़ोल (संवाद)। जिले के ब्यौहारी अंतर्गत पपौध थाना क्षेत्र के एक गांव के खेत मे फसल की तकवारी कर रहे किसान को जंगली हांथियो ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। लगातार जंगली हांथियो के कहर से ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और शव को सड़क में रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।दरअसल शहडोल जिले के ब्यौहारी और जयसिंहनगर के ग्रामीण इलाकों में बीते वर्षों से जंगली हाथियों के कई दल डेरा जमाए हुए है। इसके साथ ही इस पूरे क्षेत्र में विचरण कर रहे है।कई बार तो जंगली हाथी गांवों में घुसकर ग्रामीणों के मकानों को नुकसान पहुँचाया है। हांथीयो के द्वारा अब तक 8 ग्रामीण किसानों को कुचलकर मौत के घाट उतार चुके है। पूरे इलाके के आधा सैकड़ा गांवों को निशाना बना चुके जंगली हाथी के कहर से पूरा क्षेत्र भयभीत और दहशत में है।बीती रात पपौध थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा के ढोढर टोला मेंखेत ताक रहे किसान हरि कोल को हाथियों के झुंड ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद हाथी के हमले से किसान की मौत से नाराज ग्रामीण शव रखकर कर रहे विरोध शुरू कर दिया है। घटना स्थल के बगल से गुजरी सड़क में शव रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की मांग है कि जंगली हांथियो के द्वारा ग्रामीणों की जान माल और फसल, घरों को निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन वन विभाग और जिला प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है।जबकि सभी के लिए नासूर बन चुकी जंगली हांथियो की समस्या से पूरा इलाका जूझ रहा है। बावजूद इसके प्रशासन जंगली हांथियो को हटाने या ग्रामीणों की जान माल की सुरक्षा के कोई भी ठोस कदम नही उठाया जा रहा है।क्षेत्रीय विधायक ने की ग्रामीणों की सुरक्षा की मांगजंगली हांथियो के कहर से ग्रामीणों की सुरक्षा की मांग ब्यौहारी क्षेत्र के विधायक शरद कोल ने की है। बीते सप्ताह विधायक शरद कोल ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जंगली हांथियो से ग्रामीणों के जान माल के नुकसान का मुद्दा उठाया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जंगली हांथियो को क्षेत्र से हटाने और ग्रामीणों की सुरक्षा देने की बात कही है। इसके लिए एक व्यवस्थित और सुनियोजित तरीके से अभियान के तहत क्षेत्र के लोंगो को जंगली हांथियो से निजात दिलाया जाय।