बिलासपुर (संवाद)। जिले के एक गांव में एक आशिक युवक को अपनी गर्लफ्रेंड से चोरी छुपे मिलने जाने पर ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर उसकी जमकर धुनाई कर दी है। इस बीच वह युवक ग्रामीणों को समझाता रहा कि वह चोर नहीं है और ना ही उसने कोई चोरी की है। लेकिन ग्रामीणों के द्वारा बार-बार यह पूछे जाने पर कि तुम कौन हो और क्या यहां चोर की तरह क्यो छिप रहे हो। इसे भी वह साफ तौर पर बता पाने में असमर्थ दिखाई दे रहा था। चूंकि आशिक युवक अपनी गर्लफ्रेंड से चोरी छुपे मिलने के चक्कर में अपने गांव से बगल के दूसरे गांव गया था। जिससे लोंगो को उसकी हरकत देखकर लग रहा था कि वह लोगों से नजरें बचाने और खुद को छुपा कर वहां तक पहुंचने का प्रयास आशिक कर रहा था और उसकी इसी हरकत से ग्रामीणों को उसके चोर होने का शक दौड़ गया। जिसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए और उसे चोर समझकर पहले तो पकड़ लिया और बाद में सबने मिलकर उसकी लात घूसों से जमकर धुनाई कर दी है। बाद में ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले करने के बाद पूरे मामले से पर्दा उठ गया है। पुलिस के द्वारा पूछताछ में युवक ने खुद को चोर साबित नहीं होने के लिए सारी सच्चाई बयां कर दी है। इस बीच किसी ने इस पूरे घटना का वीडियो बना लिया जिसे अब वायरल किया जा रहा है।
दरअसल बिलासपुर जिले के बोड़सरा निवासी युबक का पड़ोस के गॉव कोटिया की एक लड़की से प्रेम प्रसंग रहा है।चूंकि लड़की दूसरे गॉव की थी इसलिए वह उससे चोरी छिपे मिलने उसके गॉव कोटिया गया था। लड़की से मिलने के लिए वह सभी से नजरे चुराते किसी कदर उससे मिलने चाह रहा था और यही वजह रही उसकी इस हरकत पर ग्रामीणों की नजर पड़ गई।ग्रामीणों ने उसे चोर समझ लिया जिसके बाद गॉव के लोंगो उसे चोर समझकर पकड़ लिया और सभी ने मिलकर उसकी लत, घूंसों और डंडों से उसकी पिटाई की गई।इस बीच वह सभी से हाथ जोड़कर चोर नही होने की गुहार लगाता रहा लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी। इस दौरान मौजूद लोंगो में से किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का मोबाइल से वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया में वयरल हो रहा है।
मामला पुलिस के पहुंचते ही पूरी तश्वीर से पर्दा उठ गया।मार खाने वाले आशिक युवक अंकित यादव निवासी बोडसरा के रूप में उसकी पहचान हुई है। पीड़ित आशिक की रिपोर्ट पर उस बेकसूर के साथ बेरहमी के साथ मारपीट करने आधा दर्जन लोंगो पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। वहीं अब पुलिस वायरल वीडियो के माध्यम से पहचान कर मारपीट करने वाले लोंगो पर कार्यवाही की जा रही है।