चोरी के संदेह में युवक की पीट-पीटकर की हत्या,दर्जन भर संदेहियों से पुलिस कर रही पूछताछ

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया (संवाद)। जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम दुलहरा में एक युवक को चोरी के संदेह में लोंगो ने पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया है,घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक इस मामले में दर्जन भर संदेहियों को पुलिस ने दबोचा है,और पूछताछ कर रही है।इस मामले में जिस तरह से मृत युवक लक्ष्मी उर्फ गुड्डू पिता शंकर कुशवाहा उम्र 20 वर्ष की दर्दनाक हत्या की गईं है।वह किसी को भी अंदर से झकझोर देने वाली हैं। इस संबंध में बताया गया कि हत्यारों ने युवक को अपने घर पर बांधकर इतनी बेरहमी से पीटा है कि उसकी आंख फुट गई, हाथ टूट गया और जीभ भी काट दी गई है।
इस पूरी घटना के बाद रविवार की देर शाम मौके पर मानपुर पुलिस पहुंची थी,बाद में युवक को अस्पताल लाया गया,परन्तु असहनीय दर्द से कराहता युवक बहुत देर तक ज़िन्दगी से नही लड़ पाया,अंततः उसकी देर रात मौत हो गई।इसके बाद जहां इस पूरी घटना से परिजन एवम ग्रामीण आक्रोशित है वहीं पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे है।
गौरतलब है कि ग्राम दुलहरा निवासी सुखनन्दी खटीक के घर कुछ माह पहले चोरी की वारदात हुई थी। जिसके बाद इसी मृत युवक पर संदेह व्यक्त किया जा रहा था।इसी आधार पर आरोपियों ने युवक की बड़ी ही बेरहमी से हत्या की है। यह भी जानकारी मिली है कि मृत युवक शहडोल जिले के ग्राम पोंडी में अपने नाना शिवप्रसाद कुशवाहा के घर रहकर मजदूरी आदि का काम करता रहा है। जिसके बाद आरोपियों ने षणयंत्र पूर्वक रविवार की दोपहर पोंडी जाकर युवक को ग्राम दुलहरा ले आये,और उसके घर पर ही पहले जमकर मारपीट की और बाद में मृतक को उसके घर से करीब 2 किमी दूर अपने घर ले आये,और इंसानियत को शर्मसार करने की हद तक उसको बांधकर मारपीट किये।
बताया गया  कि इस घटना में मृतक के साथी सहित दर्जन भर लोग शामिल है।इस वारदात में मृत युवक के शरीर के क़ई भाग गम्भीर रूप से चोटिल हुए है,और जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। क़ई संदेहियों से पूछताछ भी की जा रही है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *