उमरिया/मानपुर (संवाद)। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर नगर परिषद मानपुर में जहां चुनाव प्रचार जोरों पर है, वही मानपुर के चुनाव प्रभारी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्र प्रकाश द्विवेदी, चंदू भैया ने चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाला हुआ है। इस बीच उन्होंने नगर परिषद मानपुर के वार्ड क्रमांक 8 में भाजपा के पार्षद पद की उम्मीदवार सुप्रिया गुप्ता के पक्ष में प्रचार किया है।
भाजपा नेता चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने लगातार कई दिनों से नगर परिषद मानपुर के चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाले हुए हैं। उनके द्वारा लगातार मानपुर के कई वार्डों में चुनाव प्रचार किया जा रहा हैं और भाजपा के उम्मीदवारों को जिताने की अपील मतदाताओं से की जा रही हैं। इसी के साथ उन्होंने वार्ड नंबर 8 की भाजपा उम्मीदवार सुप्रिया गुप्ता के साथ पूरे वार्ड का भ्रमण किया और वार्ड के घर घर पहुंच कर मतदाताओं से मुलाकात की है।
इस बीच उम्मीदवार सुप्रिया गुप्ता के द्वारा मतदाताओं को पंपलेट और पर्चे देकर उनके चुनाव चिन्ह कमल पर बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की गई है। वहीं भाजपा नेता चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने वार्ड के लोगों से बकायदा चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा पूरे क्षेत्र सहित देश और मध्यप्रदेश में चलाई जा रही जन हितैषी योजनाओं के बारे में बताया है उनका कहना है कि भाजपा सरकार हर क्षेत्र में विकास कर रही है वह हर वर्ग के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की गई हैं।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री सुश्री मीना सिंह ने लगातार इस क्षेत्र में काम किया है। उन्होंने यहाँ की हर समस्या से लोंगो को निजात दिलाया है। इसके अलावा वे रातों दिन यहां के लोंगो की चिंता कर उन्हें हर योजना का लाभ दिलाने में प्रयास करते रहती है। उनका मानना है कि नगर परिषद मानपुर के चुनाव में भाजपा बहुमत से चुनाव जीतेगी। संगठन का एक-एक कार्यकर्ता पूरी तन्मयता के साथ इस अभियान में जुटा हुआ है।
इस अवसर पर चुनाव प्रभारी चंद्रप्रकाश द्विवेदी, भाजपा उम्मीदवार सुप्रिया गुप्ता के साथ मंडल अध्यक्ष नागेंद्र पटेल वार्ड प्रभारी रामकेश वर्मा,अंकुर तिवारी और संदीप गुप्ता शामिल रहे हैं।