
चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन,सभी वार्डों के प्रत्यासियो ने झोंकी ताकत,आज शाम 5 बजे थम जाएगा प्रचार

उमरिया (संवाद)। नगरीय निकाय चुनाव के तहत नगर पालिका उमरिया, नगरपरिषद चंदिया और नौरोजाबाद में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी निर्देश के तहत आज शाम 5 बजे मतदान के 24 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के द्वारा भी निर्देश जारी किया गया है।
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी चुनावी कार्यक्रम में नगर पालिका उमरिया,नगर परिषद चंदिया और नौरोजाबाद में मतदान 6 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पन्न कराया जाएगा। जिसके तहत 24 घंटे पूर्व आज शाम 5 बजे सभी जगह चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसी के मद्देनजर वार्ड के सभी दलो के पार्षद पद के उम्मीदवार चुनाव प्रचार के अंतिम दिन चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे है। वहीं आज लगभग 10 दिनों से लगातार एक के बाद एक प्रत्यासियो और उनके समर्थकों के द्वारा ढोल-नगाड़े के साथ आवाजाही पर भी विराम लग जायेगा।
—————————————————————————
जरूर पढ़ें: भाजपा का संकल्प पत्र

——————————————————————————-
हालांकि इसके लिए 1 दिन और 2 रात का पूरा समय प्रत्यासियो के पास रहेगा जो चुपचाप तरीके से मतदाताओं से संपर्क बनाए रखेगा।इस दौरान कोई भी ढोल नगाड़े और साउंड,नारेबाजी इत्यादि नही हो सकेगी।इसके अलावा यह 1 दिन और 2 रात का समय चुनाव के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दौरान नगरपालिका के प्रत्येक वार्डों में कुछ इस तरह के लोग भी होते है जो पूरे चुनाव का समीकरण बदलकर रख देते है। तामाम राजनीतिक दलों के लोग वार्डों में शराब और पैसे के दम पर कुछ वोटों की खरीद फरोख्त करते है।हालांकि कुछ मतदाता पढ़े लिखे और जागरूक है वे ऐसी किसी भी लालच में नही आते। लेकिन प्रत्येक वार्ड के एक हिस्से में ऐसे लोग भी होते है जो चुनावी गणित को फेल कर देते है, यानी शराब और पैसे की लालच में अपना वोट करते है।
हालांकि इसके लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा लगातार मतदाताओं और लोंगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जाता है। लेकिन वोटों की खरीद फरोख्त करने वाले और बिकने वालों की कमी नही है।
बहरहाल 6 जुलाई को मतदान उपरांत 17 जुलाई को मतगणना की जाएगी जिसके बाद ही यह साफ हो सकेगा कि मतदाताओं को साधने में कौन कितना सफल रहा है।
Leave a comment