चमोली (संवाद)। उत्तराखंड के चमोली में एक बड़ा हादसा हुआ है जहां अलकनंदा नदी के तट पर एक ट्रांसफार्मर फटने से कई लोग घायल हुए थे। जिसमें अब तक 17 लोगों की मौत की खबर है। हादसा उस दौरान हुआ जब लोग नमामि गंगे प्रोजेक्ट स्थल पर काम कर रहे थे। घटना की जानकारी के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना का जायजा लिया है। सीएम के द्वारा मृतकों को 5 लाख और घायलों को 1 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है।
घटना को बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हैं हुये मुख्यमंत्री ने घायलों को ऋषिकेश स्थित एम्स हॉस्पिटल शिफ्ट कराया बताया गया कि ट्रांसफार्मर फटने और उससे झुलसने से 15 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। इसके अलावा 23 लोग घायल बताए जा रहे थे इलाज के दौरान 2 लोगों की और मौत हुई है जिसमें मौत का आंकड़ा 17 जा पहुंचा है। मृतकों में एक पुलिस उपनिरीक्षक और दो होमगार्ड के लोग शामिल हैं।
चमोली के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत काम कर रहे लोग ट्रांसफार्मर के फटने से बुरी तरह से झुलस गए। जिसमें 15 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। हादसे में 23 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, बाद में उन्हें ऐम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में शिफ्ट किया गया है। घटना के तुरंत बाद से ही बचाव और राहत का काम प्रारंभ कर दिया गया था।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। वही इस पूरे मामले को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी टेलीफोन पर बात की है। उनके द्वारा प्रत्येक मृतकों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 1 लाख के मुआवजा राशि देने की बात कही गई है।
फ़ोटो NEWS 18