मऊगंज (संवाद)। मध्य प्रदेश के 53 वें जिले के रूप में बनाया गया मऊगंज के गठन के बाद पहले कलेक्टर के रूप में आईएएस सोनिया मीणा की पदस्थापना के आदेश चंद घंटों में बदल दिए गए हैं। अब मऊगंज जिले के पहले कलेक्टर अजय श्रीवास्तव होंगे। इसी के साथ रीवा जिले के स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से स्वतंत्रता दिवस का ध्वजारोहण करने की सूची में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का नाम भी अब बदला जा चुका है। अब रीवा जिले के मुख्य समारोह में कलेक्टर प्रतिभा पाल ध्वजारोहण करेगी। वहीं अब विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम नवगठित जिला मऊगंज के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।
दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा पहले भी मऊगंज को लेकर घोषणा की जा चुकी थी उनके द्वारा यह कहा गया था कि आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम मऊगंज में मनाया जाएगा इसी के तहत आज रविवार को छुट्टी के दिन आनन-फानन में कलेक्टर और एसपी के पद स्थापना की गई थी जिसमें आईएएस सोनिया मीणा को मऊगंज का पहला कलेक्टर बनाया गया वही वीरेंद्र जैन को पुलिस विभाग का मुखिया यानी एसपी के पद पर स्थापना की गई।
लेकिन चंद घंटे के भीतर ही मऊगंज में आईएएस सोनिया मीणा की कलेक्टर के रूप में पदस्थापना अचानक बदल दी गई और उनकी जगह अजय श्रीवास्तव की पदस्थापना की गई है। इसके पीछे की वजह जो समझ में आती है वह यह की डायरेक्ट आईएएस सोनिया मीणा तेज तर्रार छवि की जानी जाती है। चूंकि कुछ समय बाद मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं ऐसे में प्रशासनिक जमावट में सोनिया मीणा फिट नहीं बैठती। इसलिए शासन ने सोनिया मीणा के आदेश को निरस्त करते हुए उनकी जगह प्रमोटी आईएएस अजय श्रीवास्तव की तैनाती की है
इसके अलावा यह क्षेत्र विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का प्रभाव वाला क्षेत्र रहा है। अभी 1 दिन पहले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए शासन द्वारा जारी की गई स्वतंत्रता दिवस मुख्य अतिथि की सूची में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को रीवा जिले के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण और परेड की सलामी लेने मुख्य अतिथि के रूप में सूची में नाम शामिल किया गया था। लेकिन दूसरे दिन ही विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का नाम रीवा से हटाते हुए नवगठित जिला मऊगंज के मुख्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बनाया गया है। वही रीवा जिले में अब रीवा के कलेक्टर प्रतिभा पाल के द्वारा मुख्य समारोह का ध्वजारोहण किया जाएगा।