उमरिया (संवाद)। जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व अंतर्गत खितौली रेंज में स्थित टाईगर वेली रिसोर्ट के करींब मिले 12 से 15 माह के घायल नर बाघ का इलाज अब मुकुंदपुर जू में होगा। जानकारी के मुताबिक शावक का स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार करके रीवा स्थित मुकुंदपुर जू भेजा गया है। जहाँ पर विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम घायल शावक का इलाज करेगी।
घायल नर बाघ शावक को इलाज के लिए भेजा गया मुकुंदपुर
क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ बी एस अन्नागेरि ने बताया कि बाघ शावक रीवाईव तो कर रहा है। परन्तु और बेहतर इलाज के लिए वन्यप्राणी विशेषज्ञ डॉक्टर नितिन गुप्ता और उनकी टीम के साथ बाघ शावक को रीवा के मुकुंदपुर जू भेजा गया है।
गौरतलब है कि नर बाघ सहजता से चल-फिर नही पा रहा था,माना जा रहा है कि किन्ही कारणों से उसके रीढ़ की हड्डी जख्मी थी,सुबह गश्ती दल द्वारा जानकारी के बाद से ही फील्ड डाइरेक्टर बीएस अन्नागेरि,एसडीओ ताला सुधीर मिश्रा सहित बांधवगढ़ के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और घायल शावक को विशेष वाहन से ताला परिक्षेत्र के बठान ले जाया गया था। जहाँ नर बाघ शावक का प्राथमिक उपचार किया गया।