घरेलू विवाद से नाराज युवक विद्युत टावर में चढ़ किया हाई वोल्टेज ड्रामा,प्रशासन ने रेस्क्यू कर उतारा नीचे

Editor in cheif
2 Min Read
अनूपपुर (संवाद)। जिले के कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बकेली में घरेलू विवाद के बाद एक युवक विद्युत लाइन के हाई वोल्टेज टावर में चढ़ गया और जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया है।जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशासन पुलिस,एनडीआरएफ और अमरकंटक ताप विद्युत गृह की टीम सहित स्थानीय लोंगो की मदद से युवक का रेस्क्यू कर सही सलामत नीचे उतार लिया है।
दरअसल अनूपपुर कोतवाली अंतर्गत  ग्राम पसला निवासी 38 वर्षीय रोहित सिंह पिता समयलाल सिंह जो अपने ससुराल ग्राम वकेली के छपराटोला में विगत कई वर्षों से रह रहा है। गुरुवार की दोपहर पारिवारिक विवाद के कारण वह मुख्य मार्ग पार कर टावर लाइन में चढ गया,जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा दिए जाने पर ग्राम पंचायत वकेली के सरपंच,सचिव एवं रोजगार सहायक ने प्रशासन एवं पुलिस को अवगत कराया। 
युवक बिजली लाइन के टावर में 60 से 70 फिट ऊंचा अंतिम छोर में जाकर चढ़ गया और कूदकर जान देने की बात कहने पुलिस एवं प्रशासन के निरंतर प्रयास पर जब वह नीचे नही उतरा तब जाकर प्रशासन ने अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई से आई रेस्क्यू टीम और एसडीआरएफ के सदस्यों द्वारा बिजली लाइन मे चढे युवक का सफल रेस्क्यू कर नीचे उतारा गया।
युवक को सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया इस दौरान अपर कलेक्टर सरोधन सिंह,एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, तहसीलदार अनूपपुर भागीरथी लहरें,कोतवाली थाना अनूपपुर का स्टाफ,एनडीआरएफ की टीम तथा अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई की रेस्क्यू टीम के अधिकारियों के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन रहे हैं ।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *