त्योहारों का सीजन आते ही एक बार फिर नकली मावा और दूध से बने मिलावटी खाद्य पदार्थों की आवक बढ़ गई है। हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच करने के निर्देश दिए थे लेकिन इसके बाद भी मिलावटखोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है।
सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र में ग्वालियर से रीवा जा रही बस से तलाशी के दौरान 500 किलो नकली मावा, पनीर और मिल्क केक जब्त किया गया है।
जानकारी अनुसार गुरूवार शुक्रवार की दरमियानी रात खाद्य विभाग तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने नेशनल हाइवे में वाहनों की तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान ग्वालियर से रीवा जा रही बस क्रमांक MP 07 P1156 को रोककर तलाशी ली गई। बस में लगभग 500 किलो नकली मावा, मिलावटी पनीर और मिल्क केक बरामद किया गया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली खाद्य सामग्री समेत बस को भी जप्त कर लिया है। अब यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर यह मिलावटी खाद्य सामग्री किसके द्वारा भेजी गई थी।