
ग्राम हरदी गोलीकांड में दर्जन भर आरोपी शामिल,पूर्व सरपंच के पुत्र उमेश सिंह हो सकता है मास्टरमाइंड

बोलेरो,ट्रैक्टर और बाइक घटना स्थल से जप्त,जल्द होगी सभी आरोपियों की गिरफ्तारी
उमरिया (संवाद)। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम हरदी में हुए गोलीकांड मामले में फरियादी सुखसेन पिता सोमनाथ केवट उम्र 32 वर्ष की शिकायत पर दर्जन भर आरोपियों के विरुद्ध इंदवार पुलिस के द्वारा अपराध क्र. 309/22 धारा 147,148,149,294,
307 एवम 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।इस मामले में पूर्व सरपंच के पुत्र उमेश सिंह के अलावा विक्रम सिंह,भीष्म सिंह,दीपेंद्र सिंह,नारायण सिंह,मातादीन धोबी,आशाराम श्रीवास,लखन सिंह,खेलावन सिंह,संजय सिंह,रणविजय सिंह और गजराज सिंह को शिकायत के आधार पर पुलिस के द्वारा आरोपी बनाया गया है।इन आरोपियों में पूर्व सरपंच के पुत्र के अलावा सभी आरोपी प्रदेश के दूसरे जिलों से है या दूसरे प्रदेश से है,जो इस मामले का सबसे खास पहलू है। पुलिस जांच का भी सबसे अहम हिस्सा है,पुलिस इस मामले में आरोपियों के क्राइम हिस्ट्री को भी खंगालने की तैयारी कर रही है।
जिले के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के निर्देशन में वारदात के बाद ही जिस तरह पुलिस एक्शन मोड़ पर नजर आई और क़ई संदेहियों को त्वरित हिरासत में लिया गया है। वह निश्चित ही अपराधियों के विरुद्ध पुलिस की सजगता को दर्शाता है।इस मामले में पुलिस बोलेरो वाहन सहित ट्रैक्टर,मोटर साईकल भी जप्त कर ली है,जो घटना से पूर्व क्राइम सीन पहुंचने वाहन के रूप में आरोपियों ने इस्तेमाल किया था। इसके अलावा पुलिस ने वारदात को अंजाम देते वक्त उपयोग किये गए कट्टे को भी जल्द बरामद करने की बात कही है। वहीं दूसरी ओर हरदी गोलीकांड में मौत को काफी नजदीक से मात दे चुकी घायल महिला सुमित्रा पति सोमनाथ केवट उम्र 45 वर्ष का इलाज मानपुर अस्पताल में चल रहा है फिलहाल घायल महिला खतरे से बाहर है।

पुलिस का दावा 48 घंटे होंगे सभी आरोपी गिरफ्तार
हरदी गोली कांड में पुलिस ने घटना के 48 घण्टे के अंदर सभी आरोपियों के गिरफ्तारी का दावा की है।दरअसल रविवार की दोपहर इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम चितरांव के ग्राम हरदी में एक छोटे ज़मीनी विवाद ने गोली कांड जैसी बड़ी वारदात ने गांव में दहशत का माहौल बना दिया।शिकायतकर्ता सुखसेन पिता सोमनाथ केवट उम्र 32 वर्ष के शिकायत की माने तो वारदात में करींब दर्जन भर लोग बाइक,ट्रैक्टर और बोलेरो से क्राइम सीन पहुंचे और विवाद के हालात तैयार किये,और पास रखे कट्टे से फायरिंग कर दी,इस घटना में शिकायतकर्ता की माता चोटिल भी हुई है।शिकायतकर्ता की माने तो इन दर्जन भर बदमाशो में ग्राम चितरांव निवासी उमेश सिंह के अलावा पन्ना,छतरपुर,महोबा उत्तरप्रदेश के लोग थे,जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है।इस पूरी घटना के बाद मामले से जुड़े तथ्य पुलिस तलाश पुलिस रही है,और जांच में जुट गई है। वही इस पूरी घटना के बाद पूरा गांव और खास तौर से पीड़ित परिवार काफी दहशत में है,परिवार की सुरक्षा के लिए जल्द ही पुलिस उच्च अधिकारियों से गुहार लगा सकते है।
Leave a comment