ग्रामीणों ने कहा,हे भगवान यहां तो करोड़पति भी करते हैं मजदूरी,जरहा पंचायत का कारनामा,जीआरएस के सगे संबंधी ने जमकर उठाया फायदा

Editor in cheif
3 Min Read
There is also a Panchayat in the district which is in a lot of discussion these days about its works. The rigging in government construction is understandable, but in this panchayat, the dead sometimes take advantage of PM’s residence. Sometimes the father who marries the daughter marries his daughter by giving a bribe. It is clear to say that you cannot take government benefits without giving green notes.
उमरिया (संवाद)। जिले की एक पंचायत ऐसी भी है जो इन दिनों अपने कामों को लेकर खासी चर्चा में है। सरकारी निर्माण में धांधली तो समझ में आती है लेकिन इस पंचायत में मुर्दे कभी पीएम आवास का लाभ ले लेते हैं। तो कभी बेटी की शादी करने वाला पिता रिश्वत देकर अपनी बेटी की शादी करता है। कहने का मतलब साफ है कि बिना हरे नोट दिये आप सरकारी लाभ नही ले सकते है। यहां हम बात कर रहें हैं करकेली जनपद की ग्राम पंचायत जरहा कि जहां सरपंच और सचिव की कोई कीमत नही है यहां रोजगार सहायक पूरी पंचायत का दमोमदार लेकर बैठा है।
घर करोड़ो का और लाभ मिल गया पीएम आवास का
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास गरीबों के लिए बनी है, लेकिन जरहा पंचायत के रोजगार सहायक की मां कांती बाई के नाम से पीएम आवास स्वीकृत हुआ जबकि रोजगार सहायक का घर करोड़ों रुपये का बना है। जिसको लेकर गांव के लोग यह कहते नही थकते कि गरीब का आवास बने या न बने पर रोजगार सहायक की मां का पीएम आवास का घर जरूर बन गया है।
मजदूरी भी नही छोड़ी
पंचायत के अंतर्गत होने वाले शासकीय कामों में अन्य ग्रामीणों के साथ साथ रोजगार सहायक की मां, भाई और भाभी ने भी मजदूरी की है। जिनके नाम से बाकायदा मजदूरी भुगतान की गई है। जबकि जानकारी है कि यह परिवार अपनी फसल हर साल करीब पांच लाख रुपये की बेचते है, और इस प्रकार मजदूरी करना समझ से परे है।
जनपद के उपयंत्री भी जिम्मेदार
एक ओर जहां रोजगार सहायक ईमानदारी का पाठ गुनगुना रहे हैं वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप है कि जितने भी पंचायत स्तर के काम हुए हैं उनमें गुणवत्ता का कोई ध्यान नही रखा गया, पीएम आवास सहित अन्य निर्माण कार्यों और अकस्मात मरने वालों के परिवार जनों से बिना रकम लिए प्रकरण बनाये ही नही जाते हैं। इसके लिए सब इंजीनियर की भूमिका भी बेहद अहम मानी जा रही है॥
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *