गृहमंत्री अमित शाह का एमपी दौरा क्या बीजेपी में बड़े बदलाव के है संकेत

Contents
भोपाल (संवाद)। मध्यप्रदेश में गृहमंत्री अमित शाह का दौरा क्या मध्यप्रदेश और बीजेपी संगठन में बड़े बदलाव के संकेत तो नहीं। हालांकि गृहमत्री अमित शाह संगठन की बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं। जहां पर बीजेपी कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए हैं बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सहित केंद्रीय नेता और कोर कमेटी के सदस्य शामिल है।बैठक में मध्यप्रदेश के नए चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेंद्र खटीक, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद हैं।गृहमंत्री अमित शाह के आज 11 जुलाई को एमपी दौरे को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। काफी दिनों से मध्यप्रदेश में बदलाव को लेकर भी चर्चाएं रही हैं। कभी मध्य प्रदेश के सीएम को बदलने की चर्चाएं रही तो कभी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को। हालांकि अमित शाह या संगठन की ओर से ऐसे कोई संकेत नहीं दिए गए हैं। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बैठक शुरू हो चुकी है बैठक समाप्त होने के उपरांत ही तस्वीर स्पष्ट हो सकेगी कि यह महज संगठनात्मक बैठक रही है या बदलाव को लेकर राय सहमति की बात की गई है।
Leave a comment