अनूपपुर/अमरकंटक (संवाद)। देश में धर्म और अध्यात्म का चोला ओढ़े बाबाओं की घिनौनी करामात लगातार सामने आती रहती है।इसी कड़ी में पवित्र नगरी अमरकंटक के एक बाबा ने एक गरीब बेवस महिला की मजबूरी का फायदा उठाते हुए उसका रेप करने का मामला सामने आया है। बाबा के आश्रम में मजदूरी करने आए महिला को बाबा ने प्रलोभन देकर उसका रेप कर दिया और उसे डरा धमका कर यह बात किसी को नहीं बताने और खासकर पुलिस में रिपोर्ट नहीं करने का दबाव बना रहा था महिला की रिपोर्ट पर अमरकंटक थाने के पुलिस ने कथित बाबा के खिलाफ बलात्कार सहित विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है।
दरअसल डिंडोरी जिले की रहने वाली उक्त महिला अपने पति के गुजर जाने के बाद अपने बच्चों का पालन पोषण करने के लिए मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रही थी। इसी दौरान बर्फानी आश्रम अमरकंटक में साफ सफाई।करने वाले की आवश्यकता थी। जिसके लिए वह वहां मजदूरी करने चली गई तब बाबा लक्ष्मण दास महंत ने आश्रम की साफ सफाई के लिए उस महिला को रख लिया। साफ सफाई के लिए महिला जब आश्रम में बने बाबा के कक्ष में गई तब बाबा ने उसे प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर आश्रम से 40 किलोमीटर दूर ले जाकर महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया। महिला के विरोध करने पर वह उसके बच्चों को जान से मार देने और तमाम प्रकार की धमकी आदि दी गई जिससे महिला काफी डर गई थी। फिर बाबा मौका पाकर आश्रम में कई सालों तक उसका रेप करता रहा।
जिसके महिला ने इस सब से तंग होकर हिम्मत जुटाई और फिर पुलिस थाने पहुंचकर पुलिस से आप बीती बताई है। अमरकंटक थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर बर्फानी आश्रम अमरकंटक के बाबा लक्ष्मण दस महंत के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य धाराओं पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Photo: google