
गराज में खड़ी जिप्सी आग से जलकर खाक, ग्रामीणों ने किसी कदर अन्य जिप्सियों को बचाया

उमरिया (संवाद)। जिले के बांधवगढ़ ताला के ग्राम बिझरिया तिराहे के पास शिवेंद्र उर्फ सोनू पिता तेज भान सिंह के मकान में बने गैरेज में रखी जिप्सी में अचानक आग लग गई। जिसमें जिप्सी क्रमांक एमपी 19 टी 5301 जिप्सी आग की चपेट में आने से धू धूकर जलने लगी। इसके अलावा वहां खड़ी अन्य जिप्सी की ओर आग बढ़ने लगी। जिसके बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने दूसरी जिप्सियों को वहां हटाकर अलग किया नही तो अन्य जिप्सियों में भी आग भड़क जाती।आग इतनी भयानक थी कि बुझाने से भी नही बुझ रही थी और करीब 30 से 40 फीसदी से अधिक जिप्सी प्रभावित बताई जा रही है।।इस मामले की शिकायत मोटर मालिक शिवेंद्र सिंह ने विधिवत ताला चौकी में भी की है।

बताया गया कि अज्ञात कारणों से गैरेज में आग लगने के बाद धुंवा उठता देख स्थानीय ग्रामीण सक्रिय हुवे,और किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका है,सूत्रों की माने तो घटना के दौरान मोटर मालिक और उनका परिवार ग्रह ग्राम सतना गए हुए थे,तब यह हादसा हुआ है। इस पूरे मामले में मोटर मालिक शिवेंद्र सिंह ने बताया कि गैरेज में आग लगने की कोई वजह नही है,निश्चित ही असमाजिक तत्वों द्वारा आर्थिक क्षति देने की गरज से इस हादसे को कारित किया गया है।फिलहाल इस मामले में पुलिस शिकायत उपरांत विवेचना में जुट गई है।
Leave a comment