राजनांदगांव (संवाद)। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग के बाद आज वोटों की गिनती की गई जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा अपने निकटतम प्रतिनिधि बीजेपी के कोमल जंघेल से 20 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की है। इस चुनाव और नतीजों में सबसे चौंकाने वाली बात यह कि मतगणना के लिए बनाए गए 21 राउंड में बीजेपी एक भी राउंड में आगे नहीं हो सकी, सभी राउंड की गिनती पूरी होने के बाद कांग्रेस की यशोदा वर्मा ने 20166 वोटों से जीत दर्ज कर ली है। वही जोगी की पार्टी जेसीसी छठे नंबर पर रही।
कांग्रेस प्रत्यासी की जीत से छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जश्न का माहौल है कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता में जोश देखने को मिल रहा है। इस उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी कोमल जंघेल दूसरे नंबर में रहे और जनता कांग्रेस 6वे नंबर में रही है। वही इस जीत पर कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने कहा कि यह जीत क्षेत्र की जनता की जीत है। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और तमाम पार्टी के बड़े नेताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास पर प्राथमिकता से ध्यान देंगी। उन्होंने यह भी बताया कि वह हमेशा जनता के लिए काम करेंगी, इसके पहले वे सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत का भी प्रतिनिधित्व कर चुकी है। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि यह जीत पूरे छत्तीसगढ़ के लिए भूपेश बघेल सरकार के द्वारा बीते समय से लगातार अभी तक किए गए विकास कार्यो की जीत है। उनके द्वारा प्रदेश में किए जा रहे विकास के कार्य और जनकल्याण कार्यों का नतीजा है।
दरअसल खैरागढ़ उपचुनाव में प्रमुख मुद्दा खैरागढ़ को जिला बनाने के लिए था जिसे कांग्रेस ने जिला बनाने की चुनाव प्रचार के दौरान बात कही थी। अब इस चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद आखिर उनके द्वारा की गई घोषणा पर अमल कब तक हो पाता है। वही जेसीसी प्रमुख अमित जोगी ने कहा कि कांग्रेस चुनाव के दौरान जनता किये गए वादे को 24 घंटे में पूरा करे।चुनाव में जनता ने भूपेश सरकार पर भरोसा जताया है इसलिए सरकार भी उनकी प्रमुख मांग को पूरा करे और 24 घंटे के भीतर कलेक्टर और एसपी पदस्थापना कराए। उन्हीने अपनी पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए जनता के निर्णय को स्वीकार किया है।