अनूपपुर (संवाद) जिले के पवित्र और प्रसिद्ध धार्मिक स्थली अमरकंटक में रिश्तो को तार-तार और दिल दहला दहला वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक भाई ने अपने नाबालिक बहन को तलवार से टुकड़े कर दिए। जिसके बाद जिसने भी इस घटना को सुना है उनके होश उड़ गए। सभी के मन में बस एक ही सवाल उठ रहा है कि इस देश में भाई बहन के पवित्र प्रेम की गाथा गाई जाती है। लेकिन यहां तो इसे भी एक भाई ने बड़ी ही क्रूरता से इस पवित्र रिश्ते पर खंजर भोंक दिया है।
ल
दरअसल जिले के अमरकंटक के वार्ड नंबर 9 के निवासी करायत परिवार में पारिवारिक और दो परिवारों में आपसी रंजिश के कारण एक नाबालिक की जान चली गई। इस बीच बचाव में एक अधेड़ महिला भी गंभीर रूप से घायल हुई है। जानकारी के मुताबिक अमरकंटक के वार्ड नंबर 9 में रहने वाले पूर्व शिक्षक के पुत्र अमित करायत के द्वारा परिवार के अपने सगे चाचा की पुत्री मुस्कान करायत उम्र 17 वर्ष पर तलवार से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई।
घटना की चश्मदीद मुस्कान की मां ने बताया कि अमित करायत के द्वारा हमारे दरवाजे पर तोड़फोड़ की गई जब दरवाजा नहीं खुला तो वह पीछे के रास्ते से घर में घुसा, उस दौरान वह हाथ में धारदार तलवार रखे हुए था जिसके बाद वह मेरी पुत्री मुस्कान करायत को सामने पाकर उस पर अनगिनत हमला कर दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना मेरे आंखों के सामने ही होती रही मैं डर के मारे जोर जोर से चिल्लाती रही बचाओ बचाओ पर उस समय वहां कोई नहीं पहुंचा।
इस दौरान अमित की सास भी बचाने का प्रयास किया जिससे उसको भी गंभीर चोटें आई हैं। जिसे अनूपपुर के जिला चिकित्सालय में इलाज की लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपी अमित करायत उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।