शहडोल (संवाद)। जिले की कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य के निर्देशन में आज 29 अक्टूबर को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्रीमती प्रगति वर्मा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री राघवेंद्र द्विवेदी तहसीलदार सोहागपुर श्री भरत सोनी एवं नगर निरीक्षक श्री अनिल कुमार पटेल की उपस्थिति में ग्राम पंचायत कुदरी में खसरा न 388/2 मे शासकीय भूमि किया गया अतिक्रमण हटाया गया।
Contents
शहडोल (संवाद)। जिले की कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य के निर्देशन में आज 29 अक्टूबर को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्रीमती प्रगति वर्मा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री राघवेंद्र द्विवेदी तहसीलदार सोहागपुर श्री भरत सोनी एवं नगर निरीक्षक श्री अनिल कुमार पटेल की उपस्थिति में ग्राम पंचायत कुदरी में खसरा न 388/2 मे शासकीय भूमि किया गया अतिक्रमण हटाया गया।गौरतलब है कि ग्राम कुदरी लाला नामदेव, रमेश यादव एवं पप्पू खटिक अवैध रूप से मकान बना रखें थे तथा अन्य लोगो ने बाड़ी एवं अन्य स्थानों पर कब्जा कर मकान बना रहे थे। लगभग 1½ एकड़ ज़मीन से अतिक्रमण हटाया गया। यह भूमि हॉस्टल के लिए और आबादी के लिए सुरक्षित है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत कोटमा में शिवकुमार जायसवाल द्वारा शासकीय भूमि में अतिक्रमण कर सडक बना कर पीछे प्लॉटिंग कर रहे थे, उक्त शासकीय भूमि मे बनी सडक को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।