किसान आखिर क्यो समितियों के बजाय बाजार में बेच रहे अपनी उपज

Editor in cheif
3 Min Read
After all, why are the farmers selling their produce in the market instead of committees, this time the farmers are getting disillusioned with the government procurement centers in the district, to avoid problems, the farmers are leaving the committees to sell their produce and going to the market.
उमरिया (संवाद)। जिले में इस बार  किसानों का सरकारी उपार्जन केंद्रों से मोहभंग हो रहा है,परेशानियों से बचने के लिए किसान अपनी उपज बेचने के लिए समितियों को छोड़ बाजार का रुख कर रहे है
उमरिया जिले में इस साल समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए बनाये गये उपार्जन केंद्रों में सन्नाटा पसरा हुआ है,सरकारी तौर पर ये खरीदी केंद्र 4 अप्रैल से किसानों की उपज खरीदने के लिए तैयार है लेकिन 15 दिन गुजरने के बाद भी केंद्र किसानों की राह ताकते दिखते है,हम आपको बता दे कि जिले में गेंहू की खरीदी के लिए 34 केंद्र निर्धारित है जिनमे तक़रीबन सत्रह हजार से ज्यादा किसानो को अपनी उपज बेचना है,सरकार ने जिले को 5 लाख क्विंटल के गेंहू खरीदी का टारगेट भी दे रखा है,लेकिन किसानों का रुख देखकर नही लगता कि ये लक्ष्य पूरा हो पायेगा,किसान उपार्जन केंद्रों में होने वाली परेशानी गिना रहे है तो जिम्मेदार अफसर खरीदी की धीमी रफ्तार के पीछे बाजार के भाव का हवाला देते है,बहरहाल वजह चाहे जो हो लेकिन किसानों का फायदा सभी चाहते है जो कि इस बार उपार्जन केंद्र की बजाय बाजार में दिखाई दे रहा है ।
किसान गुरुदीन ने बताया कि खरीदी केंद्रों में परेशानी के चलते इस बार गेंहू की फसल बनिया-व्यापारियों के यहां बेचेंगे, खरीदी केंद्रों में छन्ना लगाया जा रहा है ऊपर से पैसे आने में भी बहुत समय लगता है। किसान पुष्पेंद्र ने बताया कि इस बार हार्वेस्टर से गेंहू जल्दी कट गया और खरीदी प्रारंभ नही हो पाई है।इसके अलावा केंद्रों में परेशानी के चलते किसान इस बार व्यापारियों के पास जा रहे है।समितियों में 2-4 दिन दिनभर बहुत परेशानी होती है।
वहीं नागरिक आपूर्ति निगम के मैनेजर ने बताया कि इस बार शासकीय खरीदी मूल्य और मार्केट मूल्य में ज्यादा अंतर नही है इसके अलावा व्यापारियों से तुरंत पैसे मिल जाते है इस कारण भी किसानो का रुख मार्केट की तरफ होता है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *