किसानों के हित और उनकी उन्नति प्रदेष सरकार की प्राथमिकता: मंत्री मीना सिंह

0
671
उमरिया(संवाद)। अन्नदाताओ के हित और उनकी आर्थिक उन्नति प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार ने खेती की लागत को कम करने तथा किसान की आय दोगुनी करने हेतु मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व मे रोडमैप तैयार कर क्रियान्वित कर रही है। राज्य शासन द्वारा किसानों की हर संभव मदद की जा रही है।
प्रदेश सरकार  शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण दे रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से किन्हीं कारणों से फसल खराब होने पर बीमा क्लेम , मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि , प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के माध्यम से किसानों को 10 हजार रूपये की सम्मान राशि , सिंचाई सुविधाओ मे लगातार विस्तार, किसानो के उत्पादन का विक्रय सुनिश्चित करने हेतु खरीफ एवं रबी फसलों का उपार्जन, किसान कृषक संगठनों का गठन, किसान मछुआरों तथा पशु पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा तथा पारदर्शी तरीके से कृषि अभियांत्रिकीय विभाग के माध्यम से कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाता है। इतना ही नही किसानांे के लिए राजस्व सेवाएं सहज एवं सरल बनाई गई है। अब किसान घर बैठे नामांतरण, बी वन की प्रति, खसरा आदि प्राप्त कर सकते है। सरकार लगातार किसानो के हित मे निर्णय लेकर जैवित खेती को बढ़ावा दे रही है। इस आशय के विचार प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह (Tribal minister, Meena singh) ने जिला मुख्यालय उमरिया मे मण्डी प्रांगण में देश मे फसल क्षति की सबसे बड़ी सहायता राशि के वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने की। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सहित जिले के तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक बांधवगढ़ श्री शिवनारायण सिंह (Mla bandha garh, shiv narayan singh) ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बैतूल से देश मे फसल की सबसे बड़ी सहायता राशि का वितरण कर रहे है। हमारे मुख्यमंत्री जी किसान परिवार से है । वे किसानों की हर समस्यां से वाकिफ है । इसलिए सदैव किसान हित मे निर्णय लेते है । समृद्ध किसान मध्यप्रदेश की पहचान बन चुके है। आपने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने देश मे फसल क्षति की सबसे बड़ी सहायता के रूप मे प्रदेश के 49 लाख किसानों के खाते मे 76सौ करोड़ का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानो के खाते मे डाले जा रहे है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बैतूल जिले से  फसल बीमा योजनाश् के तहत कृषकों को 49 लाख दावों का 7600 करोड़ का भुगतान का कार्य्रकम उमरिया जिले के मण्डी प्रांगण में देखा एवं सुना गया।
 इस अवसर पर जिले के 9941 किसानो के खाते मे 8.26 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित किए गए। जिला मुख्यालय उमरिया मे आयोजित कार्यक्रम मे अतिथियांे द्वारा 7 कृषको को प्रतीकात्मक रूप से फसल बीमा क्लेम का चेक तथा 30 कृषकों को मूंग के मिनी किटों का वितरण किया गया।
वहीं सात किसानो को प्रतीक स्वरूप बीमा क्लेम का चेक प्रदाय किया गया जिनमे भूपेंद्र प्रताप सिंह निवासी सेमड़ारी को 100530 रूपये, जय भान सिंह निवासी बन्नौदा को 58190 रू0 केशव प्रसाद निवासी कोटरी को 81080 रूपये, श्रीमती रूपलेखा सिंह निवासी घुनघुटी को 100884 रूपये, रूद्र प्रताप सिंह निवासी नरवार को 59879 रूपये,सियाबाई निवासी पतरेई को 57973, गणेश बैगा  निवासी तामान्नारा को 54565 रूपये का बीमा क्लेम चेक शामिल है।
इसी तरह जिन 30 कृषको को जायद फसल के लिए मंूग बीज का वितरण मुख्य अतिथियों के द्वारा किया गया उनमे सत्य कुमार, भूत्तू बैगा, राम दयाल, दादूलाल, जगन्नाथ सिंह, प्रेमलाल , मंगल, राजेंद्र राय, राम सुजान , राम सुंदर सहित अन्य 30 कृषक शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here