कार्यो का भौतिक सत्यापन कर,कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र जारी करे,इधर कलेक्टर कांफ्रेंस 11 मई को

उमरिया (संवाद)। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मनरेगा योजनांतर्गत बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व उमरिया द्वारा कराये गये ऐसे कार्यों जो पूर्ण हो चुके है किन्तु अभी तक कार्य का पूर्णता का प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ है । उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी वन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी मानपुर, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा संभाग उमरिया तथा लेखापाल अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर से कहा है कि उक्त कार्यों का भौतिक सत्यापन कर उन कार्य का पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कराकर प्रतिवेदन 10 दिवस में कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर्स कान्फ्रेंस एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 11 मई को
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की अध्यक्षता में 11 मई 2022 को प्रातः 11 बजे से पूर्वान्ह कलेक्टर कॉन्फ्रेंस एवं विकास कार्यों की संयुक्त संभागीय समीक्षा बैठक कमिश्नर कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई है। बैठक में कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा द्वारा राजस्व कार्य जैसे सीमाकंन, नामांतरण, बंटवारा, धारणाधिकार, लोक सेवा गांरटी कानून व्यवस्था की समीक्षा, सीएम हेल्पलाइन, जंगली हाथियों के संबंध में, आरसीएमएस अंतर्गत न्यायालयीन प्रकरणों सहित अन्य राजस्व कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसी प्रकार विकास कार्यों जैसे- अमृत सरोवर, पुष्कर धरोहर योजना, जनाभिषेक अभियान, मनरेगा, स्व्च्छ भारत मिशन, फुटबाल क्रांति सहित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, जोन शहडोल, मुख्य वन संरक्षक वृत्त शहडोल, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, वन मंडलाधिकारी उत्तर दक्षिण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य अभियंता म.प्र. पूर्व क्षेत्र वि.वि.कं. लिमिटेड, अधीक्षक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंडल शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर को उपस्थित होने के लिए कहा गया है। उपायुक्त राजस्व मिनिषा भगवती पाण्डेख्य ने जानकारी दी है कि संभागीय एवं नोडल अधिकारी अपने विभाग की संभागीय जानकारी का पीपीटी तैयार कर, हार्डकॉपी एवं साफ्टकॉपी में दिनांक-06-05-2022 को अनिवार्य रूप से इस कार्यालय के ईमेल पर उपलब्ध कराते हुये बैठक में जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश कमिश्नर ने दिए है।
Leave a comment