कांग्रेस नेता जीतू का तंज:कहा झूठ की पाठशाला में पढ़े है वीडी शर्मा, शिवराज सरकार को भी लिया आड़े हाथों

Editor in cheif
2 Min Read
हीरा विश्वकर्मा, कटनी (संवाद)। मप्र सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी और विधायक कुणाल चौधरी का रीवा से भोपाल जाते समय कटनी में अल्प प्रवास हुआ जिस पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशू मिश्रा द्वारा युवा साथियों के साथ मुडवारा स्टेशन कटनी में ज़ोरदार स्वागत किया गया।
इस दौरान विधायक व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि शिवराज सिंह ने केवल जानता से झूठ बोलने का काम किया है। कमलनाथ की 15 माह की सरकार की विकासकारी योजनाये लागू हुई थी। भाजपा राज में बढ़ती महंगाई,बेरोज़गारी के मुद्दे को लेकर हम प्रदेश में 2023 में कांग्रेस की सरकार बनाने जा रहे है। लाड़ली बहना योजना को उन्होंने केवल चुनाव नज़दीक आने पर दिखावा बताया है।उन्होंने कहा शिवराज बहनों के सच्चे हितैषी है तो गैस सिलेंडर के दाम कम करे।
उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो संसद वी डी शर्मा की कटनी मेडिकल कालेज घोषणा पर कहा कि भाजपा झूठ का विद्यालय है। जिसमे केवल झूठ सिखाया जाता है। गोवा कांड में सरकार को आड़े हाँथ लेते हुए उन्होंने कहा ये जाँच का विषय है कि जिस मामले को मीडिया प्रमुखता से उठा रहा है, उसमे कौन भाजपा का नेता शामिल है। जिसने पूरे प्रदेश को शर्मसार किया है। विधायक कुणाल चौधरी ने भी गोवा कांड पर सरकार को घेरा और कहा की उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे जैसा प्रतीत होता है। भाजपा नेता ने शर्मनाक हरकत की और एफ़आईआर कांग्रेस ट्विटर हैंडल की करा रहे है। प्रदेश में जंगल राज आ चुका है।
इस दौरान मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष विक्रम खंपरिया,प्रियदर्शन गौड़,महेंद्र जैन,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल पटेरिया,कपिल रजक,रौनक़ खंडेलवाल,गोल्डन पांडेय,कमल पांडे,चोखे भाई,विनीत जायसवाल,,मनोज गुप्ता,मुकेश यादव,विनोद छिरौलिया,दानिश अहमद, अज्जू सोनी,सुनील श्रीवास,अरशद खान,मुकेश पाठक,जीतू बडगइयां,बृजेश गौतम,नारायण निषाद,आशीष पाली,हरीश यादव,आमिर खान, आकाश तिवारी,कान्हा कुशवाहा,अनुराग दहिया, रजत जैन, विवेक जादवानी, रितेश बांगर विक्कू पुरुषवानी सहित अन्य कांग्रेसजनो ने स्वागत किया।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *