कलेक्टर ने धान उपार्जन केंद्र एवं किसान सेवा केंद्र मऊ का किया निरीक्षण

Editor in cheif
2 Min Read

धान मिलिंग कार्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश

मोहम्मद शकील ब्यूरो चीफ शहडोल।
जिले के जनपद पंचायत ब्यौहारी के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती वंदना वैद्य ने आज धान उपार्जन केंद्र मऊ एवं किसान सेवा केंद्र मऊ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपार्जन केंद्र मऊ में जल निकासी हेतु नाली निर्माण एवं धान के उचित रखरखाव नही होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द विधिवत नाली निर्माण तथा धान का उचित रखरखाव करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने धान को शीघ्रता से त्रिपाल से ढकने तथा उपार्जन केंद्र में साफ-सफाई एवं स्वच्छता बरतने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपार्जन केंद्र में अव्यवस्थित रखी हुई धान को सही तरीके से रखने हेतु सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही तहसीलदार को समस्त व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर 2 दिन में जानकारी देने हेतु निर्देशित किया।
किसान सेवा केंद्र मऊ के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने धान से भरे हुए ट्रक को खाली ना करवाए जाने पर सहकारिता विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सहकारिता विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही ध्यान खाली करवाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर ने मैपिंग कार्य के संबंध में तहसीलदार एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्टैक में धान कम होने और परिवहन कर स्टैक को पूर्ण कराकर लगवाने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने धान मिलिंग के संबंध में सहकारिता तथा खाद्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। जिस पर अधिकारियों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि धान मिलिंग कार्य प्रगति पर है और शीघ्र ही धान मिलिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ब्यौहारी श्री अभयानंद शर्मा, लोकसेवा प्रबंधक श्री अवनीश दुबे सहित सहकारिता एवं खाद्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *