कलेक्टर ने छात्राओं को सुनाई अंग्रेजी कहानी “आच्छू” एक माह में ही लाइब्रेरी से बढ़ा छात्राओं का ज्ञान,प्रभावित हुए कलेक्टर

Editor in cheif
3 Min Read
हीरा विश्वकर्मा,कटनी। कलेक्टर से कहानी सुनकर छात्राओं की प्रसन्नता देखते ही बनती थी। बीच-बीच में कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा पूछे गए रोचक सवालों के सटीक जवाब देकर छात्राएं भी कलेक्टर श्री प्रसाद को हैरत में डाल देती। यह नजारा गुरुवार को ग्राम हरदुआ स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस छात्रावास में देखने को मिला। गुरुवार को भ्रमण कार्यक्रम दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद अचानक छात्रावास के निरीक्षण में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रमुख रूप से पुस्तकालय का जायजा लिया और छात्राओं से पुस्तकालय के उपयोग के संबंध में जानकारी भी ली।
जानवरों की छींक की आवाज पर आधारित कहानी सुनाई
कलेक्टर श्री प्रसाद ने छात्राओं के बीच जमीन पर बैठकर उन्हें जंगली जानवरों की छींक की आवाज पर आधारित अंग्रेजी कहानी “आच्छू” सुनाई तथा उसका हिंदी रूपांतरण भी किया।  कहानी सुनाने के बीच बीच में उन्होंने छात्राओं से कुछ अंग्रेजी शब्दों के अर्थ भी पूछे और सही जवाब देने वाली छात्राओं को प्रोत्साहित करने चॉकलेट प्रदान की।
छात्राओं से जानी समस्याएं
 कलेक्टर अवि प्रसाद ने छात्राओं से पढ़ाई- लिखाई सहित छात्रावास में आवास और शिक्षण दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। छात्राओं के बताने पर उन्होंने छात्रावास में पानी की समस्या के निराकरण के लिए हैंडपंप खनन, एक डाइनिंग टेबल और लाइब्रेरी के लिए दो छोटी आलमारी प्रदान करने के निर्देश डीपीसी केके डेहरिया को दिए।
लाइब्रेरी से बढ़ रहा भाषा ज्ञान
उल्लेखनीय है कि गत 25 जनवरी को कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा नवाचार के रूप में जिले के 14 छात्रावासों में लाइब्रेरी विकसित कराई गई थी। जिसके एक माह में ही चौंकाने वाले परिणाम सामने आने लगे हैं। खितौली के बाद गुरुवार को हरदुआ छात्रावास में भी लाइब्रेरी स्थापित होने के बाद छात्राओं के भाषाज्ञान में आए विकास से कलेक्टर काफी प्रभावित हुए। उन्होंने मनोरंजक किताबों को भाषा और शब्दकोश ज्ञान में विकास के लिए अहम बताया।
छात्राओं को प्रोत्साहित करने दिए उपहार
छात्राओं में अध्ययन के प्रति रुचि जगाने और उन्हें प्रोत्साहित करने कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा छात्राओं को किताब – कॉपी, पेन और टॉफियों का उपहार दिया।
छात्राओं ने कहा अब हम भी बनेंगे कलेक्टर
कलेक्टर अवि प्रसाद से मिलकर और उनके सरल और सहज स्वभाव से प्रभावित होकर नन्ही छात्राओं दुर्गा यादव, साक्षी सिंह, संध्या, आराधना, खुशबू, पूनम, अंजनी, नैंसी, गुड़िया आदि ने  कहा कि अब हम भी खूब पढ़ लिख कर कलेक्टर बनेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, डीपीसी केके डेहरिया, छात्रावास वार्डन दीपा ताम्रकार एवम् रेमेडियर शिक्षिका निधि गौतम और प्रीति मौर्य सहित प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *