उमरिया (संवाद)। बरसात से पूर्व जहां अलग-अलग संस्थाओं या लोगों के द्वारा नदी सफाई का अभियान चलाया गया। जिला मुख्यालय की जीवन दायिनी उमरार नदी पर नगरपालिका ने सफाई अभियान चलाकर नदी सफाई का कार्य किया गया वहीं चंदिया नगर की जीवन दायिनी नदी कथली नदी पर नौगजा उर्स कमेटी के सदस्यों ने नदी की सफाई की है।
वहीं नगर पालिका के द्वारा भी नदी सफाई कराई गई थी इसी के चलते आज मंगलवार की सुबह कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के द्वारा ज्वालामुखी घाट पहुँचकर उमरिया की जीवन दायिनी उमरार नदी की सफाई की और उससे कचरा निकाला।
कलेक्टर के साथ नगर पालिका सी एम ओ शशि कपूर गढ़पाले अपनी टीम के साथ आज सुबह 7 बजे उमरार नदी में मिलने वाले नालो की जांच करने पहुंचे थे और जब नदी में गंदगी देखा तो खुद ही सफाई में जुट गए और कलेक्टर के साथ साथ सी एम ओ और नगर पालिका की टीम भी सफाई में जुट गई। लगभग 1 घंटे तक उमरार नदी की सफाई के पश्चात कलेक्टर ने आगे उमरार नदी में कच्ची शराब बनाने के लिए जो महुआ गड़ाया गया था उसे नदी निकलवाकर आबकारी विभाग और नगर पालिका के कर्मचारियों के माध्यम से नष्ट कराया गया।
इसके अलावा चंदिया नगर की जीवन दायनी कथली नदी में नौगजा उर्स कमेटी के पदाधिकारियों ने सफाई अभियान में श्रमदान किया। स्टाप डैम से लेकर घाट की सफाई सभी लोगों ने पानी में घुसकर घास, झाड़ी, कपड़े निकालकर बाहर एकत्र किया गया और नदी के रुके हुए प्रवाह को आगे बढ़ाया है।
साथ ही सभी लोगो ने संकल्प लिया कि नदी के संरक्षण के लिए निरंतर काम करते रहेंगे ।