उमरिया (संवाद) । कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य के नेतृत्व में चंदिया बरम बाबा के पास वाहनों की चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान खनिज विभाग, जिला परिवहन विभाग, यातायात विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा वाहनों की सघन चेकिंग की गई तथा चालानी कार्यवाही की गई । कार्यवाही के दौरान 28 वाहनो पर कार्यवाही करते हुए 15500 रूपये का जुर्माना किया गया ।
कलेक्टर के नेतृत्व में खनिज,परिवहन, यातायात एवं पुलिस ने की वाहनों की सघन जांच, 28 वाहनो पर 15500 का किया जुर्माना
अभियान के दौरान खनिज विभाग द्वारा कोयला लोड वाहन क्रमांक एमपी 20 एचबी 6483 तथा एमपी 09 एचएच 7129 की चेकिंग की गई वाहन चालक के पास कोयला से संबंधित टीपी होना पाया गया। इसी तरह गिट्टी से लोड वाहन एमपी 54 जी ए 0465 , बांका में गिट्टी से लोड ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 54 ए 1193 की चेकिंग की गई जिसके पास गिट्टी से संबंधित टीपी होना पाया गया।
कलेक्टर के नेतृत्व में खनिज,परिवहन, यातायात एवं पुलिस ने की वाहनों की सघन जांच, 28 वाहनो पर 15500 का किया जुर्माना
इसी तरह परिवहन विभाग द्वारा नंबर प्लेट, ओव्हरलोड वाहनों की चेकिंग, वाहनो के बीमा की जांच, माल वाहक में सवारी बैठने तथा वाहनो के फिटनेस की जांच की गई । इस दौरान तीन वाहनो में नंबर प्लेट नही होने पर 1500 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई एवं वाहन चालकों को नंबर प्लेट लगाकर नंबर अंकित कराने की बात कही गई। इसी प्रकार एक वाहन की जांच के दौरान टैक्स बकाया होना, इंशोरेंस नही होना, रजिस्ट्रेशन , फिटनेस नही होना पाया गया।
कलेक्टर के नेतृत्व में खनिज,परिवहन, यातायात एवं पुलिस ने की वाहनों की सघन जांच, 28 वाहनो पर 15500 का किया जुर्माना
इसी प्रकार यातायात एवं पुलिस विभाग द्वारा वहां से गुजरने वाले छोटे बडे समस्त वाहनों की सघन जांच की गई एवं बिना हेलमेट के वाहन चालन करते पाये जाने पर चालानी कार्यवाही की गई एवं समझाइश दी गई कि वाहन का चालन यातायात के नियमों का पालन करते हुए करें। वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें। दाएं एवं बाएं मुडते समय पर इंडीग्रेटर का उपयोग करें ।वाहन मे तीन सवारी नही बैठाएं।
कलेक्टर के नेतृत्व में खनिज,परिवहन, यातायात एवं पुलिस ने की वाहनों की सघन जांच, 28 वाहनो पर 15500 का किया जुर्माना
कार्यवाही के दौरान उप संचालक खनिज विभाग फरहद जहां, एसडीओपी उमरिया नागेंद्र सिंह, नगर निरीक्षक उमरिया, नगर निरीक्षक चंदिया, सहायक खनिज अधिकारी दिवाकर चतुर्वेदी, प्रभारी खनिज निरीक्षक एन एस आर्मो सहित पुलिस बल एवं यातायात, परिवहन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
वाहन मे तीन सवारी नही बैठाएं।