अनूपपुर (संवाद)। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के जनजागृति हेतु जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तारतम्य में रविवार को कभी खिलखिलाती धूप तो कभी शुष्क होते मौसम के बीच जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. मैदान में प्रातः 9 बजे से कलेक्टर एकादश व मीडिया एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार, शासकीय सेवक, खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। रोमांचक मैच में कलेक्टर एकादश ने 4 विकेट से मीडिया एकादश को हराकर मैच के विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। कलेक्टर एकादश एवं मीडिया एकादश के बीच 10-10 ओवरों का मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन काफी रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा। मीडिया एकादश ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मीडिया एकादश के खिलाड़ियों ने 10 ओवर में 90 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसकी जवाबी पारी में कलेक्टर एकादश के खिलाड़ियों ने 10 वें ओवर की अंतिम बाल पर निर्धारित रन का लक्ष्य अर्जित कर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। कलेक्टर एकादश की ओर से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत व एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी ने शुरुआती पारी खेलते हुए टीम को संबल दिया।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच का शुभारंभ कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने बैटिंग करते हुए बाल को उछालकर किया। मैच प्रारंभ होने के पूर्व राष्ट्रगान हुआ, जिससे खिलाड़ी एवं दर्शक राष्ट्र भक्ति व देशप्रेम से लबरेज दिखे। कलेक्टर एकादश में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत, एसडीएम श्री कमलेश पुरी, नायब तहसीलदार श्री नीलेश धुर्वे, जनपद कोतमा के सीईओ श्री डी.के. सोनी, नायब तहसीलदार श्री दीपक तिवारी, उपयंत्री सुश्री क्षमा सोनी, ऊर्जा विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री राकेश अम्पुरी, आबकारी उप निरीक्षक श्री कृष्णकांत उईके, लैब टैक्नीशियन श्री भाईलाल पटेल, पटवारी श्री हेमन्त मरावी व पटवारी श्री विशाल मण्डलोई शामिल रहे। इसी तरह मीडिया एकादश टीम में कप्तान श्री बीजू थॉमस, श्री आदर्श दुबे, श्री विजय उरमलिया, श्री किशोर सोनी, श्री आकाश नामदेव, श्री अनीश तिगाला, श्री राजू पटेल, श्री आषुतोष सिंह, श्री बद्री तिवारी, श्री शीलू त्रिपाठी, श्री शिवांशु यादव, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री अजय मिश्रा शामिल रहे।
आयोजन के दौरान शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. का ग्राउण्ड दर्शकों से भरा रहा। उनके द्वारा खिलाड़ियों का समय-समय पर उत्साहवर्धन किया गया। मैत्री क्रिकेट मैच के स्कोर का सीधा प्रसारण लाईव स्कोर कार्ड एप के माध्यम से किया गया, जिसे दर्शक घर बैठे भी देखते हुए रोमांचित होते रहे। खिलाड़ियों के द्वारा चौका–छक्का लगाने पर म्यूजिकल हर्ष फायर किया गया इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा अभियान को सभी को सफल बनाना है। जिसके लिए सभी नागरिकों को अपने घरों में आगामी 11 से 17 अगस्त तक राष्ट्र ध्वज लहराना हे। उन्होंने कहा कि मैत्री क्रिकेट मेच के माध्यम से अच्छे वातावरण का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि खेल की भावना लोगों को आपस में जोड़ती है। मैत्री भावना से बढ़कर और कुछ नहीं हो सकता।
उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में सहभागी बनने व खिलाड़ी भावना से खेले गए खेल के लिए सभी लोगों का जिन्होंने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग दिया उनके प्रति आभार जताया। पत्रकार श्री आदर्ष दुबे ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान से देशप्रेम की भावना को बल मिलेगा। उन्होंने अभियान को सफल बनाने की अपील जिलावासियों से की। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए मैत्री क्रिकेट मैच को यादगार निरूपित किया। आयोजन को सफल बनाने के लिए जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री उमेश पाण्डेय द्वारा आयोजन मण्डल की ओर आभार ज्ञापित किया गया। मैत्री क्रिकेट मैच को सफल बनाने में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला खेल प्रषिक्षक श्री रामचंद्र यादव, सहा. ग्रेड 03 अजय मण्डलोई, ग्रामीण युवा खेल समन्वयक जैतहरी श्री दिनेष कुमार सिंह चंदेल, ग्रामीण युवा खेल समन्वयक पुष्पराजगढ़ श्री खेलन प्रसाद कोल, ग्रामीण युवा खेल समन्वयक कोतमा श्री मिथलेश सिंह नेताम, श्री पूरन सिंह श्याम, नगरपालिका अनूपपुर की टीम तथा जिला क्रिकेट संघ की टीम द्वारा उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया गया।
इन्हें दिए गए पुरुस्कार
कलेक्टर एकादश एवं मीडिया एकादश के बीच जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. प्रांगण में खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में अम्पायर की भूमिका निभाने के लिए श्री नारेन्द्र राठौर व श्री चंदन यादव व क्रिकेट मैच कमेन्टरी के लिए श्री सुशील तिवारी को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। बेस्ट बालर का खिताब पत्रकार श्री बीजू थॉमस को, बेस्ट बैट्समैन का खिताब एसडीएम श्री कमलेश पुरी व बेस्ट फील्डर का खिताब श्री शिवांशु यादव, मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत को प्राप्त हुआ, जिन्हें कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उप विजेता का खिताब मीडिया एकादष ने प्राप्त किया। उनकी पूरी टीम को उप विजेता ट्राफी तथा कलेक्टर एकादश टीम को विजेता ट्राफी कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा प्रदत्त की गई।