कमिश्नर राजीव शर्मा ने लखवरिया की गुफाओं का किया अवलोकन

0
895

लखवरिया स्थित राम एवं शिव मंदिर में कमिश्नर ने की पूजा-अर्चना

मोहम्मद शकील शहडोल।कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने आज शाम शहडोल जिले के तहसील बुढार से  15 कि.मी. दूर प्रचीन ऐतिहासिक लखवरिया धाम का भ्रमण के दौरान  वहां पर गुफाओं में स्थित शिव मंदिर एवं राम मंदिर में पूजा-अर्चना की एवं उनकी पौराणिकता एवं ऐतिहासिक स्थितियों के संबंध में विस्तार से पूजारियों से जानकारी प्राप्त की। कमिश्नर ने शिव मंदिर के पुजारी श्री रामानुज मिश्रा से शिवलिंग के संबंध में जानकारी ली। पुजारी ने बताया कि इस शिवलिंग का उल्लेख अग्नि पुराण में भी है।
     इस दौरान उन्होंने लखवरिया में स्थित प्राचीनतम गुफाओं का भी अवलोकन किया एवं उनके संरक्षण एवं  संवर्धन हेतु  प्रागंण में बैठकर ग्रामीणों एवं ट्रस्ट के सदस्यों से चर्चा की। कमिश्नर ने राम मंदिर के महंत श्री लल्ला राम शर्मा से  मंदिर की  व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
      इस मौके पर तहसीलदार श्रीमती मीनाक्षी बंजारे, नायब तहसीलदार सुश्री साक्षी गौतम, जूना अखाडा के सदस्य श्री पशुपतनंद गिरि, समाजसेवी एवं ट्रस्टी श्री पावन कुमार चमाडिया, सेवा निवृत्त उप पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, समाजसेवी श्री इन्द्र कुमार तिवारी सहित अन्य समाजसेवी ग्रामीणजन उपस्थित थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here