कमिश्नर राजीव शर्मा ने दिए निर्देश- सभी तालाबों में मत्स्य पालन,सिंघाड़े और कमल की खेती करने किसानों को करें प्रोत्साहित

Commissioner Shahdol Division Shri Rajiv Sharma has given instructions to the Chief Executive Officers of District Panchayat to conduct fisheries in all the ponds of Shahdol division in the coming monsoon season. The commissioner has said that fisheries should be done on priority in all the ponds of Shahdol division and the ponds being built under Amrit Sarovar Yojna, as well as encourage the farmers for the cultivation of water chestnut and lotus in the ponds. Commissioner has instructed
शहडोल (संवाद)। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग के सभी तालाबों में आगामी वर्षाऋतु में मत्स्य पालन कराने के निर्देश दिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए है। कमिश्नर ने कहा है कि शहडोल संभाग के सभी तालाबों एवं अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत बनाए जा रहे तालाबों में प्राथमिकता के साथ मत्स्य पालन कराए साथ ही तालाबों में सिंघाडे की खेती एवं कमल की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि शहडोल संभाग के सभी जिलों में जरूरतमंद लोंगों को समुचित रोजगार मुहैया कराएं। लोगों को भरपूर रोजगार मुहैया कराने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्ययोजना तैयार करें। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने आज कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के दौरान शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायतों को निर्देशित कर रहे थें।
कमिश्नर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहडोल संभाग में अमृत सरोवर योजना का प्रभावी एवं परिणाममूलक क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए जा रहे निरंतर मॉनिटरिंग करें, सभी तालाबों का निर्माण निर्धारित मापदंडों के अनुरूप हो यह सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने निर्देश देते हुए कहा कि शहडोल संभाग से कई महत्वपूर्ण नदियों को उद्गम हुआ है। उन्होंने कलेक्टरों एवं जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि वे समय-समय पर नदियों के उद्गम स्थल का भ्रमण करे तथा उद्गम स्थल स्वच्छ एवं सुंदर हो यह सुनिश्चित करें।
कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए है कि नदियों के किनारे बसे हुए गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए तथा चिन्हित गांवों में पौधरोपण भी कराएं। कमिश्नर ने यह भी निर्देश किया कि शहडोल संभाग में नदियों के किनारे स्थित गांव स्वच्छ एवं संुदर हो इसके लिए जनमानस को समझाइश दें। बैठक में कमिश्नर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शहडोल संभाग की सभी खाली पहाड़ियों हरियाली से हरी-भरी हो इसके प्रयास किये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत करें। बैठक में कमिश्नर द्वारा मॉ की बागिया, जल शक्ति अभियान की भी समीक्षा की गई।
कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर शहडोल श्रीमती वंदना वैद्य, कलेक्टर उमरिया श्री संजीव श्रीवास्तव, कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल श्री हिमांशु चंद्र, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया श्रीमती इला तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर श्री हर्षल पंचोली, उपायुक्त राजस्व श्रीमती मनीषा पाण्डेय, संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
Leave a comment