कटनी: NEET के एग्जाम में प्रांजलि प्रसाद ने क्वालीफाई कर जिले का बढ़ाया मान

Editor in cheif
2 Min Read

कटनी/उमरिया (संवाद)। कटनी जिले में पदस्थ डॉक्टर बीके प्रसाद की पुत्री प्रांजली प्रसाद में नीट UG 2023 की परीक्षा में आल इंडिया रैंक 416 के साथ 720 में से 695 अंक पाकर क्वालीफाई किया है। प्रांजली के द्वारा कड़ी मेहनत और लगन के चलते यह मुकाम हासिल किया उनके नीट में क्वालीफाई होने पर निश्चित रूप से कटनी और उमरिया जिले का मान बढ़ा है।

प्रांजली प्रसाद के पिता डॉक्टर बीके प्रसाद वर्तमान में कटनी जिले में पदस्थ हैं, इसके पहले वह उमरिया जिले के मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय तक बीएमओ के पद पर पदस्थ रहे हैं। प्रांजलि की प्रारंभिक शिक्षा उमरिया जिले के मानपुर से ही प्रारंभ हुई थी। बाद में वह हाई स्कूल की शिक्षा के लिए कटनी स्थित साइना इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन लिया था।प्रांजलि प्रसाद पुत्री डॉ.बी. के  प्रसाद, माता- डॉ.रूपा प्रसाद नीट UG 2023 की परीक्षा में आल इंडिया रैंक 416, (695/720) अंक प्राप्त कर कटनी और उमरिया जिले का मान बढ़ाया है।

नीट में सफलता के लिए प्रांजली का मानना है कि शिक्षक का मार्गदर्शन,अनुशासन, आत्मविश्वास, सतत रणनीति के साथ पढ़ाई जरूरी है। नीट की परीक्षा की सफलता में ईश्वर की कृपा परिजन का आशीर्वाद का भी अहम योगदान होता है। निश्चित रूप से प्रांजलि की सफलता दोनो जिले के सभी चिकित्सीय छात्रों के लिए एक प्रेरणा है। उनकी उपलब्धि एक स्मरण पत्र है कि कड़ी मेहनत और सकारात्मक सोच से सबकुछ संभव है।

उनके परिजन और उन्हें जानने वाले एवं उनके शुभचिंतकों ने सुश्री प्रांजलि प्रसाद को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *