एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस का पैदल गस्त,पुलिस के प्रति दृश्यता और जनता में सकारात्मक भाव को विकसित करना है उद्देश्य

0
686

उमरिया (संवाद) जिले में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जिले के प्रमुख चौराहों और मुख्य सड़को में पुलिस के द्वारा पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमे पुलिस के प्रति दृश्यता और आम जनता में पुलिस के प्रति सकारात्मक भाव उत्पन्न करने के सोच से यह अभियान चलाया जा रहा है।इसके अलावा घर घर तिरंगा अभियान के तहत लोंगो को राष्ट्रीय ध्वज देकर जागरूक और प्रोत्साहित किया जा रहा है।

यह अभियान मप्र के पुलिस महानिदेशक महोदय श्री सुधीर सक्सेना के निर्देशन, नेतृत्व में एव उनकी व्यवसायिक सोच को फलीभूत करने हेतु पूरे प्रदेश में  जनसामान्य में सामान्य सुरक्षा की भावना बनाए रखने हेतु प्रदेश के  समस्त थाना क्षेत्रो में पैदल पुलिस गश्त करने हेतु आदेशित किया गया है ताकि जनता के बीच मे पुलिस की दृश्यता को बढ़ाने तथा पुलिस के प्रति जनता का सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हो सके, जिसके तहत आज दिनांक 30 जुलाई 2022 को शाम 6 बजे से 8 बजे पूरे मध्यप्रदेश में सभी मैदानी अधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के व्यस्त व संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त की गई । 
इसी तारतम्य मे उमरिया जिले में भी पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जिले के उमरिया अनुभाग व पाली अनुभाग के थानों में पैदल गश्त भ्रमण किया गया। जहाँ कोतवाली थाना क्षेत्र में स्वयं पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री मती भारती जाट, थाना प्रभारी कोतवाली,महिला थाना प्रभारी तथा थाना प्रभारी अजाक सभी अपने अपने थाना बल एवं पुलिस लाइन के बल के साथ, चंदिया क्षेत्र में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री रविशंकर पांडे व थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ, मानपुर व इंदवार थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र में अपने पुलिस बल के साथ तथा  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाली डॉ जितेंद्र जाट पाली थाना प्रभारी एवं स्टाफ के साथ तथा नौरोजाबाद प्रभारी ने अपने स्टाफ के साथ अपने थाना क्षेत्र में गश्त किया। इस पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय, अनुविभागीय अधिकारियो तथा अभी थाना प्रभारियों ने अपने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जनता से संवाद करके उनकी समस्याओं की जानकारी ली।
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस बल को पहले 5 भागो में बाट कर अलग अलग क्षेत्र में गश्त की गयी तथा इसके बाद सामूहिक रूप से पूरे शहर का भ्रमण किया गया। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा 11अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित होने वाले घर घर झंडा अभियान हेतु लोगो को भारतीय ध्वज देकर प्रोत्साहित किया तथा जनता से अपील की लोग बढ़-चढ़ कर इस अभियान का हिस्सा बने तथा आगामी त्योहारों को शांति एव सौहार्दपूर्ण तरीके मनाने की लोगो से अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here