भोपाल (संवाद)। मध्यप्रदेश में तबादलों के दौर के बीच एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। जिसमें तहसीलदार, नायब तहसीलदार और भू अर्जन अधिकारी के थोक बंद तबादले किए गए हैं। जिसमें इन्हें 1 जिले से दूसरे जिले में पदस्थ किया गया है।
Contents
भोपाल (संवाद)। मध्यप्रदेश में तबादलों के दौर के बीच एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। जिसमें तहसीलदार, नायब तहसीलदार और भू अर्जन अधिकारी के थोक बंद तबादले किए गए हैं। जिसमें इन्हें 1 जिले से दूसरे जिले में पदस्थ किया गया है।दरअसल मध्यप्रदेश में आगामी कुछ महीनों के भीतर विधानसभा के चुनाव होने हैं ऐसे में चुनाव आयोग के निर्देश पर 3 वर्षों से एक ही स्थान में जमे प्रमुख अधिकारियों विभाग प्रमुख का स्थानांतरण अन्यत्र जगह करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत लगातार कई दिनों से मध्य प्रदेश शासन के द्वारा स्थानांतरण किए जा रहे हैं।इसके अलावा भी मध्य प्रदेश सरकार और शासन की ओर से चुनाव के मद्देनजर चुनावी जमावट के तौर पर भी स्थानांतरण किए जा रहे हैं। वही कुछ अधिकारी अपने व्यक्तिगत व्यय पर अपने पसंदीदा जगह के लिए भी स्थानांतरण ले रहे हैं।