शहडोल (संवाद)। जिले के जयसिंहनगर मे अचानक एक ही परिवार की तीन लड़कियां एक साथ लापता हो गई। 3 लड़कियों में से एक लड़की बालिग बताई जा रही है। शेष 2 युवती नाबालिक है। तीनों युवती एक साथ अपने घर से जयसिंहनगर में ही रहने वाली अपने फ्रेंड के घर जाने को बोल कर घर से निकली थी। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी, तब परिजनों ने तलाश शुरू कर दी लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं चल सका। जिसके बाद दूसरे दिन परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है। वही तीन युवती के अचानक लापता हो जाने से पूरे नगर में सनसनी फैली हुई है परिजनों को उनके साथ अनहोनी की आशंका है।
जिले के जयसिंहनगर थाना अंतर्गत नगर में रहने वाली एक ही परिवार के 3 युवती अचानक लापता हो गई। लापता हुई युवती में एक बालिग बताई जा रही है। शेष दो युवती नाबालिक है। जिनकी उम्र क्रमशः 18 साल 6 महीने, 16 साल 8 महीने और 14 साल 7 महीने बताई गई है। तीनों लड़कियां अपने घर में पिता से यह बोलकर घर से निकली थी कि वह ब्लॉक कॉलोनी स्थित अपनी फ्रेंड से मिलने उसके घर जा रही हैं लेकिन जब वह तीनों देर शाम तक वापस अपने घर नहीं पहुंची तब परिजनों ने ब्लॉक कॉलोनी पहुंचकर उनका पता लगाया लेकिन उनका पता नहीं चल सका इसके अलावा परिजनों ने नगर के प्रमुख स्थलों बस स्टैंड और मार्केट चौराहों में पता किया तब भी उनका सुराग नहीं मिल सका।
तब लड़कियों के परिजनों ने जयसिंह नगर थाने पहुंचकर तीनों लड़कियों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों ने आशंका व्यक्त करते हुए बताया है कि शायद उन्हें कोई बहला फुसलाकर कहीं ले गया होगा। परिजनों ने अनहोनी की भी आशंका व्यक्त की है। तीनों लड़कियों के परिजनों के द्वारा पुलिस में की गई शिकायत से पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोप के खिलाफ धारा 363 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी की है।