शहडोल (संवाद)। जिले में गुंडे बदमाशों के खौफ को खत्म करने पुलिस फुल एक्शन में दिखाई दे रही है।इसके पहले भी पुलिस अपराधियो को पकड़कर मुख्य सड़क और चौराहों में कान पकड़ उठक-बैठक कराई थी।
ताजा मामला बीती रात शहर के मध्य स्थित नथमल पेट्रोल पंप में आरोपियों द्वारा पेट्रोल बम फेंककर आग लगाने की कोशिश किया गया था। हालांकि बाद में कर्मचारियों की सक्रियता के चलते आग बुझा ली गई थी।
कोतवाली शहडोल द्वारा सूचना के बाद फुल एक्शन में आरोपियों की पतासाजी कराई गई। जिसमें रवि सोनी और उसके अन्य साथी के द्वारा घटना को अंजाम देना पाया गया। जिसके बाद पुलिस रवि सोनी और उसके अन्य साथी को गिरफ्तार कर पुलिस ने बदमाशो की पैदल रैली निकाली। पुलिस ने पैदल रैली कोतवाली थाने से गांधी चौराहे होते हुए जयस्तंभ चौक तक निकाली गई और चौराहों में कान पकड़कर आरोपियों को उठक-बैठक कराया गया।