उमरिया नगर पालिका चुनाव को लेकर भाजपा की विशाल आम सभा संपन्न,सरकार के विकास के कामों के दम पर जीतेंगे नगर की हर सीट: दिलीप पांडे

Editor in cheif
2 Min Read

उमरिया (संवाद)। नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के अंतिम चरण में उमरिया नगर पालिका के चंदेल होटल चौराहे पर भाजपा जिला उमरिया के द्वारा विशाल आमसभा कर माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के वर्चुअल उद्बोधन को समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं एवं मतदाता बंधुओं ने सुना और देखा l भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे के नेतृत्व में समस्त पार्षद प्रत्याशी सभी वार्डों के कार्यकर्ता मतदाता बंधु भगिनी जिला संगठन प्रभारी श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी की उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के उद्बोधन को देख कर आत्मसात कियाl सभा को पार्षद बंधूओ ने संबोधित किया l

नगर के गणमान्य नेताओं ने मंच के माध्यम से भाजपा के विकास की बातें बताई उमरिया नगर को सुंदर स्वच्छ सभी मूलभूत व्यवस्थाओं से परिपूर्ण बनाने की बात कही गईl श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी ने सभा को संबोधित करते हुए माननीय प्रधानमंत्री महोदय के विकास कार्यों से लोगों को अवगत करायाl भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने सभी मतदाता बंधुओं से उमरिया को क्लीन उमरिया ग्रीन उमरिया बनाने का संकल्प दिलायाl युवाओं को रोजगार मूलभूत सुविधा सड़क पानी बिजली की उपलब्धता व्यक्ति को सहजता और सरलता से नगरीय प्रशासन की सुविधाएं उपलब्ध हो ऐसा कहा गया l आज प्रचार के अंतिम चरण में मध्य प्रदेश के सभी नगरीय निकाय चुनाव क्षेत्रों में एक साथ आम सभा कर माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने सभी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के दिलों को छुआ l अपने आप में ऐसा वर्चुअल मार्गदर्शन अद्वितीय और अनोखा रहा मूसलाधार बारिश के बीच भी कार्यकर्ताओं ने सीएम को सुनने में अपनी रुचि दिखाईl पार्षदों ने अपने-अपने वार्डो में किए जाने वाले कार्यों का उल्लेख किया l

भाजपा जिला महामंत्री दीपक छतवानी ने सभी मतदाता बंधुओं का आभार प्रदर्शित कियाl आज की सभा में धनुषधारी सिंह ज्ञानेंद्र सिंह अर्जुन सिंह दीपक छतवानी अमित सिंह कुसुम सिंह रामाधार चौधरी नीरज चंदानी आशीष राय राकेश दर्दवंशी एवं नगर के समस्त मतदाता सहित कार्यकर्ता बंधु  भगिनी उपस्थित रहे l

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *